lifting-barrier-located-near-daryabad-station-in-the-development-of-ayodhya---drm
lifting-barrier-located-near-daryabad-station-in-the-development-of-ayodhya---drm 
उत्तर-प्रदेश

अयोध्या के विकास में दरियाबाद स्टेशन के निकट लगा लिफ्टिंग बैरियर - डीआरएम

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 07 मार्च (हि. स.)। उत्तर रेलवे के डीआरएम संजय त्रिपाठी ने कहा कि रविवार की सुबह लखनऊ-अयोध्या रेल खंड के दरियाबाद स्टेशन के निकट रेलवे मार्ग पर लगे नए विद्युत परिचालित लिफ्टिंग बैरियर का परिचालन जांचा गया। अयोध्या के विकास में रेलवे विशेष ध्यान रख रही है। उन्होंने कहा कि विद्युत परिचालित लिफ्टिंग बैरियर आधुनिक प्रौद्योगिकी आधारित प्रणाली के तहत लगाई गई है। यह एक बटन से उठेगी और नीचे आएगी। वही मार्ग पर लगे हुए लोहे के गेट को अतिशीघ्र हटाकर परिचालन सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लखनऊ अयोध्या रेल खंड की सभी रेलवे स्टेशनों पर स्वच्छता का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। आवश्यकता अनुसार मरम्मत कार्य भी जारी है। आने वाले वक्त में आधुनिक तकनीक से चलने वाले लिफ्टिंग बैरियर को और भी स्थानों पर लगाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/दीपक