left-parties-protest-against-inflation
left-parties-protest-against-inflation 
उत्तर-प्रदेश

मंहगाई के खिलाफ वामदलों ने प्रदर्शन किया

Raftaar Desk - P2

अयोध्या, 19 जून (हि.स.)। पेट्रोलियम पदार्थों और आवश्यक वस्तुओं की कमरतोड़ मंहगाई के खिलाफ वामदलों ने शनिवार को तीसरे दिन लगातार बारिश के बावजूद जिले के तारुन ब्लाक के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क, पर्चा वितरण एवं बैठकों का दौर जारी रहा। हैदरगंज में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव राम तीर्थ पाठक के आवास पर तथा सहतीपुर गांव में वरिष्ठ माकपा नेता मो. इश्हाक एवं बेरूगंज में किसान सभा के जिलाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी के आवास पर अलग-अलग बैठक भी आयोजित की गई। बढ़ती मंहगाई एवं आम जनता की तकलीफों को लेकर वाम नेताओं ने केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। वक्ताओं ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते जहां एक ओर आम जनजीवन गहरे संकट में है वहीं दूसरी ओर सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण देश अभूतपूर्व आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा है। बैठक में मंहगाई, जमाखोरी, कालाबाजारी पर रोक लगाने, पेट्रोलियम मूल्य वृद्धि वापस लेने, सभी मजदूरों को सरकारी घोषणा के अनुसार एक हजार रुपए प्रतिमाह महामारी भत्ता दिए जाने, प्राइवेट अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाकर सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को सर्व सुलभ बनाने तथा सभी राशनकार्ड धारकों को दस किलो प्रति यूनिट राशन उपलब्ध कराने की मांग प्रमुखता से उठायी। जनहित की उपरोक्त मांगों को लेकर आने वाले दिनों में आन्दोलन तेज किया जाएगा। अभियान में भाकपा राज्य काउंसिल सदस्य अशोक कुमार तिवारी, माकपा जिला सचिव माता बदल, भाकपा (माले) जिला प्रभारी अतीक अहमद, अमरनाथ वर्मा, उमाकांत विश्वकर्मा, पप्पू सोनकर, अवधराम यादव, राजेश गुप्ता आदि शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/पवन