Leakage cylinder explodes during cooking, accident averted
Leakage cylinder explodes during cooking, accident averted 
उत्तर-प्रदेश

खाना बनाते समय लीकेज सिलेंडर में आग से हुआ धमाका, हादसा टला

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 09 जनवरी (हि.स.)। कल्यानपुर में लीकेज सिलेंडर में खाना बनाते समय अचानक किचन में आग लग गई। आग लगने से महज कुछ सेकेंड में ही सिलेंडर फट गया। सिलेंडर फटने की आवाज सुनते इलाके में हड़कंप मच गया। पड़ोसियों ने 112 नंम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी।वहीं पुलिस के आने से पहले पड़ोसियों ने पानी डालकर आग पर काबू पा लिया था। कल्यानपुर के आवास विकास अंबेडकर पुरम रहने वाले रिंकू एक प्राइवेट कंपनी में कार्यरत हैं। रिंकू ने बताया कि वह काकादेव में रहने वाले बृजेश सिंह के मकान में किराए पर रहते हैं। शनिवार को पत्नी कविता सिंह किचन में खाना बना रही थी तभी सिलेंडर में अचानक लीकेज होने लगा लिखित सिलेंडर में देखते ही देखते आग लग गई। आग लगने से घबराई पत्नी चिल्लाते हुए किचन से बाहर आ गई। जैसे ही पत्नी किचन से बाहर आई तभी लीकेज सिलेंडर अचानक तेज विस्फोट के साथ फट गया। सिलेंडर फटने की आवाज सुन पड़ोसी घर के बाहर एकत्र हो गये। किचन में आग की लपटें देख पड़ोसियों ने किसी तरह पानी डालकर आग पर काबू पाया। इसी बीच किसी पड़ोसी ने 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही कल्यानपुर थाने और फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस के आने से पहले पड़ोसियों ने किसी तरह आग पर काबू पा लिया था। थाना प्रभारी अजय सेठ ने बताया कि लीकेज सिलेंडर फटने से घर में आग लगी थीं। पड़ोसियों ने 112 नम्बर डायल कर घटना की जानकारी पुलिस को दी थीं। सूचना पर पुलिस और फायर बिग्रेड की एक गाड़ी मौके पर पहुंची थीं। पुलिस के पहुंचने से पहले आग पर काबू पा लिया गया था। किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई हैं। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित-hindusthansamachar.in