Last date for submission of application for Rai folk dance is 12 January
Last date for submission of application for Rai folk dance is 12 January 
उत्तर-प्रदेश

राई लोक नृत्य हेतु आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 12 जनवरी

Raftaar Desk - P2

लोक कलाओं को संरक्षित, संयोजित, एवं पोषित करने हेतु प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन कराएगा संस्कृति विभाग झांसी, 10 जनवरी(हि.स.)। झाँसी के प्रसिद्ध राई लोक नृत्य दलों में सर्वोच्च प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल को उत्तर प्रदेश दिवस के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने का अवसर मिलेगा तथा उन्हें उसी दिन उत्तर प्रदेश के संस्कृति विभाग द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा। जिला सूचना अधिकारी सुरजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि झाँसी की संस्कृति एवं विरासत राई लोक नृत्य विधा को संरक्षित एवं संयोजित, पोषित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश संस्कृति विभाग प्रतियोगिता का आयोजन करा रही है। इन प्रतियोगिता आयोजन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दलों को उत्तर प्रदेश दिवस 2021 के 24 से 26 जनवरी की अवधि में नोएडा एवं लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के अवसर देने के साथ पुरस्कृत भी किया जाएगा। मंडल में राई लोकनृत्य विधा को आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि राई लोकनृत्य के दल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु जिला सूचना कार्यालय अथवा संस्कृति विभाग से संपर्क कर अपना आवेदन पत्र 12 जनवरी 2021 तक जमा कर सकते हैं। प्रतियोगिता 18 जनवरी को झाँसी में आयोजित होगी और अधिक जानकारी के लिए जिला सूचना अधिकारी के मोबाइल नंबर 9453005398 एवं क्षेत्रीय सांस्कृतिक केन्द्र प्रभारी डॉ आशा पांडेय के मोबाइल नंबर 9839966860 पर सम्पर्क कर सकते है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश-hindusthansamachar.in