कुशीनगर से विशेष लगाव रखते रहे दिवंगत राज्यपाल लालजी टण्डन
कुशीनगर से विशेष लगाव रखते रहे दिवंगत राज्यपाल लालजी टण्डन 
उत्तर-प्रदेश

कुशीनगर से विशेष लगाव रखते रहे दिवंगत राज्यपाल लालजी टण्डन

Raftaar Desk - P2

-पूर्व केंद्रीय मंत्री रहे राजमंगल के परिवार से थी नजदीकी कुशीनगर, 21 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश के दिवंगत राज्यपाल लालजी टण्डन जनपद के कुशीनगर से विशेष लगाव रखते थे। अनेक अवसरों पर वह यहां आते भी रहे। आवास व नगर विकास मंत्री रहते उन्होंने यहां कई परियोजनाओं की नींव रखी। यहां के कसया से उनके खास जुड़ाव के पीछे पूर्व सांसद राजेश पांडेय के पिता से उनकी निकटता रही। पूर्व सांसद के पिता व केंद्रीय मंत्री रहे राजमंगल पांडेय व टण्डन साल 1977 में हुए एक महत्वपूर्ण राजनीतिक घटनाक्रम के दौरान नजदीक आए थे। स्व.पांडेय की पुण्यतिथि पर श्रद्धान्जलि अर्पित करने वह कई बार कसया आए। पूर्व मुख्यमंत्री वर्तमान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष केशरीनाथ त्रिपाठी के साथ टण्डन कभी कभार तो इकठ्ठे कुशीनगर आए। टण्डन के निधन को अपनी व्यक्तिगत अपूरणीय क्षति बताते हुए पूर्व सांसद ने बताया कि मेरे पिता और टण्डन जी अलग-अलग विचारधारा के संगठनों में थे। बावजूद इसके जनहित के मामलों पर कोई विरोध नहीं था। दोनों उच्च राजनीतिक व नैतिक मूल्यों की रक्षा के पक्षधर थे। यही कारण था कि दोनों परिवारों के सम्बन्ध आज भी जीवंत हैं। पूर्व सांसद ने कहा कि उनकी प्रेरणा से वह भाजपा में शामिल हुए थे। उनका संरक्षण मृत्यु पर्यंत तक बना रहा। टण्डन के निधन पर कुशीनगर के विधायक रजनीकांत मणि त्रिपाठी ने कहा कि टण्डन जी के निधन प्रदेश की बड़ी क्षति है। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कृष्ण कुमार ने कहा वह शहरों के छोटे व्यापारियों के संरक्षण व विकास को लेकर चिंतित रहते थे। एडवोकेट प्रभुनाथ मिश्र, पूर्व जिलाध्यक्ष जगदम्बा सिंह, जिला उपाध्यक्ष अवधेश प्रताप सिंह, पूर्व जिला महामंत्री ज्ञानेंद्र श्रीवास्तव ने टण्डन के निधन पर शोक जताया है। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/राजेश-hindusthansamachar.in