kushinagar-dual-preparations-begin-to-deal-with-the-third-wave-of-corona
kushinagar-dual-preparations-begin-to-deal-with-the-third-wave-of-corona 
उत्तर-प्रदेश

कुशीनगर : कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की दोहरी तैयारी शुरू

Raftaar Desk - P2

- जेई व एईएस (इंसेफेलाइटिस) भी योजना के केंद्र में जल्द शुरू होगी पैरामेडिकल स्टॉफ की ट्रेनिंग कुशीनगर, 27 मई (हि.स.)। जनपद में कोविड-19 के साथ जेई, एईएस (इंसेफेलाइटिस) से निपटने के लिए प्रशासन ने साझा योजना बनाना शुरू कर दिया है। मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल पर लोड न बढ़े इसलिए सीएचसी पर ही संसाधन सहित डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टॉफ व जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जा रही है। विशेष पीकू वार्ड बनाए जा रहे हैं, ताकि प्रभावित बच्चों को बेहतर इलाज मिल सके। गुरुवार को कसया उच्चीकृत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने बताया कि इस कार्य में बड़ी चुनौती मैन पावर की है। इसके लिए शासन से गाइडलाइन आई है। 10वीं, 12वीं व आईटीआई पास युवकों को भर्ती कर उन्हें कार्य अनुसार ट्रेनिंग दी जायेगी। आईटीआई के प्रधानाचार्य को इसके लिए नोडल अधिकारी बना दिए गया है। अन्य जरूरी संसाधनों की व्यवस्था समय पूर्व सुनिश्चित कर ली जायेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जुलाई में इंसेफेलाइटिस का प्रकोप बढ़ जाता है। सरकार व प्रशासन की पूरी कोशिश है कि सम्भावित दोहरे प्रकोप के अनुरुप दोहरी तैयारी अभी से कर ली जाए। इसके पूर्व डीएम ने सीएमओ डॉ. एनपी गुप्त, प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. नील कमल व चिकित्सकों से बातचीत कर जल्द योजना के अनुरूप कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने पैथोलॉजी, ओपीडी रूम, कोरोना जांच सैम्पलिंग, संक्रामक रोग नियंत्रण कक्ष, जनरल और सर्जिकल वार्ड, वैक्सीनेशन, ऑपरेशन थियेटर और स्टोर रूम की जांच की। सीएचसी के सभी वार्ड को अपग्रेड करने और स्ट्रेचर की पेंटिंग का भी निर्देश दिया। बच्चों के लिए पांच बेड का पीकू वार्ड बनाने और ऑक्सीजन सप्लाई के लिए पाइप बिछाने के लिए कहा। इसके साथ ही पार्किंग को अन्यत्र शिफ्ट करने को कहा। हिन्दुस्थान समाचार/गोपाल/विद्या कान्त