kovid-to-jung-help-with-24-hour-help-line-number-at-kovid-command-center
kovid-to-jung-help-with-24-hour-help-line-number-at-kovid-command-center 
उत्तर-प्रदेश

कोविड से जंग:कोविड कमांड सेंटर में 24 घंटे हेल्प लाइन नंबर से मदद

Raftaar Desk - P2

वाराणसी,12 अप्रैल (हि.स.)। वाराणसी में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से जंग में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने भी पूरी ताकत लगा दी है। संक्रमण के लगातार बढ़ते खतरे से अलर्ट मोड में शहीद उद्यान सिगरा स्थित कोविड कमांड सेंटर का हेल्प लाइन 1077 एवं 0542-272005 नम्बर 24 घंटे संचालित है। इस हेल्प लाइन नंबर की मदद से कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों को भर्ती करने, एंबुलेंस सेवा प्राप्त करने, जांच में सहयोग करने, कोविड-19 पॉजिटिव मृतक की सूचना देने व अंतिम संस्कार के लिए एंबुलेंस सेवा प्राप्त करने में की जा सकती है। इसके साथ ही कोविड-19 संक्रमण से जुड़ी अन्य कोई भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के अनुसार जनपद के किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत इलाज के लिए जानकारी चाहिए तो वह हेल्प लाइन नंबर पर विशेषज्ञ डॉक्टर से आवश्यक परामर्श ले सकते हैं। टेली मेडिसिन सुविधा के लिए कोविड कमांड सेंटर में डॉ निशांत चौधरी, डॉ विकास, डॉ मणिकांत तिवारी व डॉ सरीश कुमार तैनात किए गए हैं, जो पालियों में 24 घंटे अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर