kovid-mayo-institute-of-medical-sciences-made-l-3-hospital
kovid-mayo-institute-of-medical-sciences-made-l-3-hospital 
उत्तर-प्रदेश

कोविड : मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस को बनाया एल-3 चिकित्सालय

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 10 अप्रैल (हि.स.)। कोविड-19 के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए योगी सरकार निजी अस्तपतालों को भी जोड़ रही है। संक्रमण से प्रभावित मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा देने के लिए शनिवार को शासन की ओर से निजी क्षेत्र के मेयो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, गदिया, बाराबंकी को डेडिकेटेड कोविड-19 एल-2 से एल-3 चिकित्सालय के रूप में अधिसूचित कर दिया गया है। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में कोविड संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए सर्विलांस, टेस्टिंग तथा ट्रेकिंग की जा रही है। इसके अलावा जिन जनपदों में कोविड संक्रमण के केस अधिक आ रहे हैं उन जनपदों के सरकारी कार्यालयों व निजी कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ कार्य करने के अलावा रात में आवागमन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/राजेश