kovid-helpdesk-should-be-started-in-all-offices-district-magistrate
kovid-helpdesk-should-be-started-in-all-offices-district-magistrate 
उत्तर-प्रदेश

सभी कार्यालयों में शुरू की जाए कोविड हेल्पडेस्क : जिलाधिकारी

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 08 अप्रैल (हि.स.)। जिलाधिकारी के. बालाजी ने सभी कार्यालयों में कोविड हेल्पडेस्क शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी के. बालाजी ने बताया कि कुछ दिनों से कोविड-19 संक्रमण का तेजी से फैलाव हो रहा है। इसका कारण मास्क पहनने में लापरवाही, शारीरिक दूरी ना अपनाना है। कोरोना के नियंत्रण के लिए कोविड गाइडलाइन का पालन करना जरूरी है। इसके लिए सभी शासकीय कार्यालीयों में कोविड हेल्पडेस्क शुरू की जा रही है। डीएम ने कहा कि जिन कार्यालयों में कोविड हेल्पडेस्क ना चल रही हो, वहां पर इसका तत्काल प्रभाव से संचालन शुरू किया जाए। हेल्पडेस्क के जरिए कार्यालय के अधिकारियों, कर्मचारियों और यहां आने वाले लोगों को कोविड-19 के संक्रमण से बचाया जा सकता है। कार्यालय में आने वाले लोगों को फेसमास्क का प्रयोग करना अनिवार्य है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप