kovid-epidemic-can-be-fought-with-the-support-of-common-man-vice-chancellor-prof-ravi-shankar-singh
kovid-epidemic-can-be-fought-with-the-support-of-common-man-vice-chancellor-prof-ravi-shankar-singh 
उत्तर-प्रदेश

आमजन के सहयोग से कोविड महामारी से लड़ा जा सकता है : कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह

Raftaar Desk - P2

अयोध्या, 30 अप्रैल (हि.स.)। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं से कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए शुक्रवार को भावनात्मक अपील की। कुलपति ने कहा कि वर्तमान दौर में कोविड का संक्रमण बहुत तेजी से फैल रहा है। इस पर नियंत्रण पाने के लिए केन्द्र व राज्य सरकार प्रयासरत् है। इस विषम परिस्थिति में हम सभी को आत्मसंयम का परिचय देना होगा। कुलपति ने शिक्षकों एवं छात्रों से कहा कि भारत सरकार के कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी की गई एडवाइजरी का कड़ाई के साथ पालन करें। निश्चित ही हमें इस महामारी से निजात मिल जायेगी। कुलपति प्रो0 सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार ने इस बीच कई अपनों को संक्रमण के कारण खो दिया है जिसकी भरपाई कर पाना सम्भव नहीं है। इस महामारी से निपटने के लिए सकारात्मक सोच बनाये रखे। आत्मबल से ही इस संक्रमण को खत्म किया जा सकता है। आज देश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है। इसलिए आवश्यक है कि एक-दूसरे के साथ संयम का परिचय देते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोका जाये। कुलपति ने कहा कि बिना वजह घर से बाहर न निकले, मास्क बराबर लगाये, दो गज की दूरी बनाये रखे, समय पर हाथ की धुलाई एवं सेनिटाइजर का प्रयोग करते रहे। भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचे एवं प्रदेश सरकार द्वारा लगाये गये लाॅकडाउन के नियमों का पालन करें। कुलपति ने कहा कि भारत सरकार द्वारा एक मई से तीसरे चरण के लिए कोविड वैक्सीनेशन का शुभारम्भ हो रहा है। इसमें 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का टीकाकरण किया जाना है। पंजीकरण के उपरांत बारी आने पर टीकाकरण केन्द्र पर पहुॅच कर टीकाकरण अवश्य कराये। क्योंकि कोविड की दूसरी लहर पहले के मुकाबले ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमित कर रही है। टीकाकरण हो जाने से सकंमण का प्रभाव कम हो जायेगा। कुलपति प्रो0 सिंह ने कहा कि आमजन के सहयोग से ही कोविड महामारी से लड़ा जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ पवन