kovid-19-time-to-maintain-distance-by-staying-sidelined---mp-keshari-devi
kovid-19-time-to-maintain-distance-by-staying-sidelined---mp-keshari-devi 
उत्तर-प्रदेश

कोविड-19 : मर्यादित दूरी बनाकर रिश्ते निभाने का वक्त - सांसद केशरी देवी

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 08 मई (हि.स.)। समाज में योग्यता के आधार पर अपने कार्यों द्वारा समाज में अपना विशेष स्थान रखने वाले प्रयागराज के उन विभूतियों के जाने पर फूलपुर सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल ने शनिवार को गहरा दुख व्यक्त किया है। कहा कि 'मर्यादित दूरी बनाकर रिश्ते निभाने का वक्त है, हल्के में ना लें यह मामला सख्त है'। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि मैं बहुत आहत हूं। जानने व पहचानने वाले सभी लोग इस दुनिया को अलविदा कह कर हम लोगों से सदा-सदा के लिए जुदा होते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह बहुत कठिन समय है, सबको सजग सतर्क रहते हुए कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करना चाहिए। सांसद ने सिविल लाइंस व्यापार मंडल के सदस्य एवं खत्री सभा के पूर्व अध्यक्ष प्रतिष्ठित व्यवसाई राकेश चड्ढा, पूर्व आईपीएस अधिकारी दीपक भट्ट, झूंसी निवासी पूर्व पुलिस अधिकारी पीएन ओझा, उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रशांत सिन्हा सहित अन्य मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उपस्थित जन ने दो मिनट का मौन रखकर ईश्वर से पुण्य आत्माओं को सद्गति प्राप्त हो एवं परिवारी जनों को इस असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। श्रीमती पटेल ने उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमण से नगर निकाय क्षेत्रों में मरने वालों का दाह संस्कार नगर निकाय द्वारा निःशुल्क कराया जाएगा, के निर्णय का स्वागत करते हुए प्रदेश सरकार की पूरी कैबिनेट को संकट काल में लोगों की सहायता करने पर आभार प्रकट किया। शोक प्रकट करने वालों में पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्या, रणजीत सिंह, अवधेश गुप्ता, पार्षद पवन श्रीवास्तव, दिनेश पटेल, अरूण अग्रवाल, दिलीप श्रीवास्तव, चंद्रिका पटेल आदि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त