korana-stopped-in-agra-focus-on-rural-area
korana-stopped-in-agra-focus-on-rural-area 
उत्तर-प्रदेश

आगरा में थमने लगा कोराना, ग्रामीण अंचल पर किया फोकस

Raftaar Desk - P2

आगरा, 22 मई (हि.स.)। आगरा में कोरोना का कहर काफी हद तक नियंत्रित हो गया है। शनिवार को जिला प्रशासन ने जारी किये गये आकड़ों में केवल 57 नये मामले सामने आये हैं। अब आगरा में केवल 980 ही एक्टिव केस हैं। कोरोना संक्रमण के रोक थाम के लिए स्वास्थ विभाग व जिला प्रशासन पूरी ताकत झोंक रहा है। यही वजह है कि आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या कम हुई है। अब प्रशासन ग्रामीण स्तर पर ही तैयारियों में जुटा हुआ है। जिले में लगातार मुख्य विकास अधिकारी गांव-गांव जाकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। जिलाधिकारी प्रभु नारायण सिंह ने बताया कि अब ग्रामीण अंचल की मेडिकल व्यवस्थाओं को दुरूस्त किया जा रहा है। ताकि बेहतर इलाज लोगों को मिल सके। जिले की 521 ग्राम पंचायत संक्रमण मुक्त है। जिलाधिकारी ने सभी से कोरोना प्रोटोकॉल की गाइड लाइनों का पालन करने की अपील की है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीकान्त