Kolkata-Amritsar special train operating from January 20, passengers will get relief
Kolkata-Amritsar special train operating from January 20, passengers will get relief 
उत्तर-प्रदेश

कोलकाता-अमृतसर स्पेशल ट्रेन का संचालन 20 जनवरी से, यात्रियों को मिलेगी राहत

Raftaar Desk - P2

लखनऊ,18 जनवरी (हि.स.)। रेलवे प्रशासन 02317 कोलकाता-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन लखनऊ होकर 20 जनवरी से और 02325 कोलकाता-नांगल डैम फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन का संचालन 21 जनवरी से करने जा रहा है। इससे ठंड के मौसम में यात्रियों को वेटिंग से राहत मिलेगी। रेलवे प्रशासन के मुताबिक, 02317 कोलकता-अमृतसर फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 20 जनवरी को कोलकाता से सुबह 7:40 बजे चलकर रात 2:41 बजे लखनऊ और दूसरे दिन शाम 5:20 बजे अमृतसर पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 02318 अमृतसर-कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 22 जनवरी को अमृतसर से सुबह 5:55 बजे चलकर लखनऊ रात 8:05 बजे और दूसरे दिन दोपहर 2:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन आसनसोल, मधुपुर, पटना साहेब, वाराणसी, लखनऊ, सहारनपुर होते हुए अमृतसर तक जाएगी। इसके अलावा 02325 कोलकाता-नांगल डैम फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 21 जनवरी को कोलकाता से सुबह 07:40 बजे चलकर रात 2:43 बजे लखनऊ और दूसरे दिन शाम 3:55 बजे नांगल डैम पहुंचेगी। वापसी में 02326 नांगल डैम-कोलकाता फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 23 जनवरी को नांगल डैम से सुबह 6:50 बजे चलकर रात 8:05 बजे लखनऊ और दूसरे दिन दोपहर 2:45 बजे कोलकाता पहुंचेगी। यह स्पेशल ट्रेन आसनसोल, क्यिूल, पटना, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद व आनंदपुर साहिब होते हुए चलाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in