killing-of-democracy-in-west-bengal-ban-on-formation-of-new-government---mp-keshari-devi
killing-of-democracy-in-west-bengal-ban-on-formation-of-new-government---mp-keshari-devi 
उत्तर-प्रदेश

पश्चिम बंगाल में हो रही लोकतंत्र की हत्या, नई सरकार के गठन पर लगे रोक - सांसद केशरी देवी

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 04 मई (हि.स.)। फूलपुर सांसद केशरी देवी पटेल ने मंगलवार को कहा कि बहुमत में आने के बाद तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा विरोधियों का घर जलाना, दुकान जलाना, भाजपा का कार्यालय जलाना, महिलाओं से बलात्कार करना एवं कार्यकर्ताओं की हत्या करना यह हिंसा की पराकाष्ठा है। जो लोकतंत्र में कतई उचित नहीं है। उन्होंने केन्द्र सरकार से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। फूलपुर सांसद ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि महात्मा गांधी, गौतम बुद्ध, महावीर, रविंद्र नाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद के अहिंसा वाले देश में हिंसा दुर्भाग्यपूर्ण है। वहां की जनता के साथ अन्याय एवं अभिव्यक्ति पर कुठाराघात है। उन्होंने केंद्र सरकार से नई सरकार के गठन की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाने की मांग कर केंद्रीय सुरक्षा बल लगाकर स्थिति को नियंत्रण करने की बात भी कही। कहा कि ममता बनर्जी वहां पर रोहिंग्या एवं घुसपैठियों के बल पर वैमनस्यता की राजनीति कर रही हैं जो देश हित में नहीं है। क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अवधेश गुप्ता ने भी ममता बनर्जी से अपने कार्यकर्ताओं को नियंत्रित कर हिंसा का मार्ग न अपनाने की बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार को धारा 356 का प्रयोग कर अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए और हिंसा में मृत कार्यकर्ताओं के परिवार जनों की चिंता करते हुए उनकी आर्थिक मदद भी करने की बात कही। उपस्थित जनों ने भाजपा के दर्जनों मृत कार्यकर्ताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पुण्य आत्मा को शांति एवं परिवारजनों को आए गंभीर संकट को झेलने की क्षमता प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त