केजीएमयू के पहले कुलपति रहे प्रो. केएम सिंह का निधन
केजीएमयू के पहले कुलपति रहे प्रो. केएम सिंह का निधन  
उत्तर-प्रदेश

केजीएमयू के पहले कुलपति रहे प्रो. केएम सिंह का निधन

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 27 जून (हि.स.)। राजधानी की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पहले कुलपति रहे प्रो. केएम सिंह का शनिवार को निधन हो गया। तबीयत खराब होने पर उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज उनकी मौत हो गई। प्रो. केएम सिंह ने किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज से ही एमबीबीएस, एमएस किया था। इसके बाद उन्होंने संस्थान में 1971 में बतौर लेक्चरर काम शुरू किया। वर्ष 2000 में वह यहां के प्राचार्य बने। वहीं 2002 में मेडिकल कॉलेज को यूनिवर्सिटी का दर्जा मिल गया। ऐसे में पहले कुलपति बनने का गौरव भी प्रो.केएम सिंह को मिला। अपनी सेवाओं के दौरान मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलियटी सेवाओं का विस्तार, यूरोलॉजी विभाग का गठन, इमरजेंसी सेवा अपग्रेड करने से लेकर ट्रॉमा सेंटर शुरू करने में प्रो. केएम सिंह ने अहम भूमिका निभायी। अपने कार्यों कारण वह काफी लोकप्रिय भी रहे। प्रो. केएम सिंह के तीन पुत्र व एक पुत्री हैं। दो पुत्र व एक पुत्री डॉक्टर हैं। वहीं एक पुत्र इंजीनियर हैं। इसमें एक पुत्र डॉ. केके सिंह केजीएमयू में ही सर्जरी विभाग में तैनात हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार शाम पिता प्रो. सिंह को अचानक सीने में दर्द महसूस हुआ। इस पर उन्हें डालीगंज स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी कोरोना जांच भी करायी गई, जो निगेटिव आई। डॉक्टर इलाज कर रहे थे, लेकिन आज उनका निधन हो गया। प्रो.सिंह के निधन पर केजीएमयू सहित अन्य अस्पतालों के चिकित्सकों में शोक की लहर है। हिन्दुस्थान समाचार/संजय/राजेश-hindusthansamachar.in