ken-betwa-link-project-will-prove-to-be-a-golden-chapter-in-the-development-of-bundelkhand
ken-betwa-link-project-will-prove-to-be-a-golden-chapter-in-the-development-of-bundelkhand 
उत्तर-प्रदेश

बुन्देलखण्ड के विकास में स्वर्णिम अध्याय साबित होगी केन-बेतवा लिंक परियोजना

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 22 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तथा केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार को आयोजित वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश को केन-बेतवा नदियों से जोड़ने के लिए करार पत्र पर हस्ताक्षर किये। विश्व जल दिवस के अवसर पर किया गया यह त्रिस्तरीय समझौता अत्यन्त महत्वपूर्ण है। उत्तर प्रदेश की बात करें तो केन-बेतवा लिंक परियोजना बुन्देलखण्ड के सर्वांगीण विकास में स्वर्णिम अध्याय साबित होगी। 21 लाख आबादी को उपलब्ध कराया जाएगा पेयजल प्रदेश सरकार के मुताबिक, इस समझौते से उत्तर प्रदेश में बुन्देलखण्ड क्षेत्र के जनपद बांदा, झांसी, महोबा, ललितपुर एवं हमीरपुर में कुल 2.51 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई व्यवस्था उपलब्ध एवं सुदृढ़ की जाएगी। साथ ही, उत्तर प्रदेश के जनपद झांसी, महोबा, ललितपुर एवं हमीरपुर में पेयजल के लिए 21 लाख जनसंख्या को 67 मिलियन क्यूबिक मीटर जल उपलब्ध कराया जाएगा। लिंक चैनल से बरुआ में बेतवा नदी को उपलब्ध कराएगा जल इस परियोजना के अन्तर्गत मध्य प्रदेश के पन्ना जनपद में केन नदी पर दौधन बांध बनाया जाएगा, जिससे 221 किलोमीटर लम्बा लिंक चैनल निकाला जाएगा, जो कि झांसी के निकट बरुआ में बेतवा नदी को जल उपलब्ध कराएगा। बुन्देलखण्ड के जनपदों को इस तरह मिलेगा लाभ परियोजना के अन्तर्गत जनपद महोबा में लगभग 37,564 हेक्टेयर, ललितपुर में लगभग 3,533 हेक्टेयर, झांसी में लगभग 17,488 हेक्टेयर, हमीरपुर में 26,900 हेक्टेयर एवं बांदा में लगभग 1,92,479 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। इसके अलावा, जनपद झांसी में लगभग 14.66 मिलियन क्यूबिक मीटर, ललितपुर में लगभग 31.98 मिलियन क्यूबिक मीटर, हमीरपुर में 2.79 मिलियन क्यूबिक मीटर एवं महोबा में लगभग 20.13 मिलियन क्यूबिक मीटर जल पेयजल के लिए उपलब्ध कराया जायेगा। दो नये बैराजों का कराया जाएगा निर्माण परियोजना के अन्तर्गत बरियारपुर पिकप वीयर के डाउनस्ट्रीम में दो नये बैराजों का निर्माण कर, लगभग 128 मिलियन क्यूबिक मीटर जल भण्डारण हेतु किया जायेगा, जो किआवश्यकतानुसार जल उपलब्ध करायेंगे। परियोजना में बरियारपुर पिकप वीयर, परीछा वीयर, बरूआ सागर बांध आदि संरचनाओं के निर्माण पुनरोद्धार एवं पुनर्स्थापना का कार्य कराया जायेगा। बरसात में जल उपलब्ध कराते हुए भरे जाएंगे कई बांध जनपद महोबा में पानी के टैंकों एवं उनके जलवहन प्रणाली का कार्य प्रस्तावित है, जिसके माध्यम से मानसून अवधि में जल संग्रह कर, नॉन मानसून अवधि में उस जल का उपयोग किया जा सकेगा तथा जनपद बांदा एवं झांसी को प्रेशराइज्ड पाइप सिस्टम एवं माइक्रोइरीगेशन सिस्टम से लाभान्वित किया जायेगा। जनपद हमीरपुर में स्थित मौदहा बांध को बेतवा लिंक नहर से जोड़कर बांध को भरने की सुनिश्चित व्यवस्था की जायेगी। केन-बेतवा लिंक नहर पर उत्तर प्रदेश की आवश्यकतानुसार आउटलेट प्रदान करते हुए महोबा, हमीरपुर एवं झांसी जनपदों में वर्षाकाल में जल उपलब्ध कराते हुए इन जनपदों में पूर्व में बने बांध, जो विगत कई वर्षाें से भरे नहीं जा सके हैं, को भी जल उपलब्ध कराया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि है परियोजना - योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि भारत सरकार का यह कदम पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई को सच्ची श्रद्धांजलि है, जिन्होंने देश की नदियों को जोड़ने का प्रस्ताव रखकर राष्ट्र के स्वर्णिम भविष्य की कल्पना की थी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अटल बिहारी वाजपेई के सपने को साकार करने का बीड़ा उठाकर इस परियोजना को जमीन पर उतारने का निर्णय किया है। योगी ने कहा कि केन बेतवा लिंक परियोजना नदी को जोड़ने की देश की पहली परियोजना है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह परियोजना उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के बुन्देलखण्ड और उसके नजदीकी क्षेत्रों में भरपूर जल उपलब्ध करवाने में मददगार साबित होगी और उन क्षेत्रों में बाढ़ और सूखे की समस्याओं से निजात मिलेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संजय