kaushambi-phc-fell-ill-all-is-well-in-papers
kaushambi-phc-fell-ill-all-is-well-in-papers 
उत्तर-प्रदेश

कौशाम्बी : बीमार पड़ा पीएचसी, कागजों में ऑल-इज-वेल

Raftaar Desk - P2

- डॉक्टर और फार्मासिस्ट अस्पताल से मिले गायब कौशाम्बी, 28 मई (हि.स.) कोविड की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए जनपद के हेल्थ सिस्टम को चाक-चौबंद करने का दावा अफसर कर रहे हैं। वहीं, दावे से कोसों दूर चाक-चौबंद व्यवस्था को आइना दिखाने वाली तस्वीर चायल तहसील के चरवा पीएचसी में देखने को मिली। अस्पताल के वार्ड में ताला लटक रहा है। डॉक्टर और फार्मासिस्ट ड्यूटी से नदारत दिखे। सरकार ने चरवा पीएचसी को बनाकर यहां की 50 हजार से अधिक जन-सामान्य के इलाज की जिम्मेदारी दी। करोड़ों रुपये की लागत से पीएचसी भवन का निर्माण 15 साल पहले कराया गया। परिसर में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ सहित चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा मौजूद है। बावजूद अस्पताल अव्यवस्था का शिकार होकर स्वास्थ्य महकमे के अफसरों की उदासीनता की कहानी चीख-चीखकर कह रहा है। कागजों में ड्यूटी ऑल-इज-वेल स्वास्थ्य महकमे के सरकारी दस्तावेजों के अनुसार, अस्पताल में डॉ विजय मिश्रा व महिला डॉ मधुरिमा यादव, चार फार्मासिस्ट, पैरामेडिकल स्टाफ, एक वार्ड बॉय व दो स्वीपर तैनात हैं। यहां आवासीय परिसर होने के बाद भी एक फार्मासिस्ट को छोड़ डाक्टर व कर्मचारी ज्यादातर समय गायब रहते हैं। प्राइवेट कर्मी भी नहीं करते सफाई पीएचसी में दो स्थाई सफाईकर्मियों की तैनाती है। एक सफाईकर्मी अस्पताल से 25 किलोमीटर दूर मुख्यालय में रहता है तो दूसरा परिसर में रहता है। बावजूद इसके दोनों सफाईकर्मियों ने अपने-अपने निजी सफाई कर्मचारी रखे हैं। लेकिन फिर भी अस्पताल की सफाई व्यवस्था आंखों में धूल झोंकने जैसी है। क्या कहते हैं ग्रामीण क्षेत्र के दिनई, राम प्रसाद, पीताम्बर आदि ने बताया कि अस्पताल में ज्यादातर समय ताला लटकता मिलता है। कभी कभार फार्मासिस्ट के आलावा डॉक्टर मिल गए तो दवा के नाम पर बुखार और दर्द की गोलियां ही मिलती हैं। बाकि बीमारियों की दवा पर्चियों में लिखकर मेडिकल स्टोर से लेनी पड़ती है। क्या कहते हैं सीएमओ सीएमओ डॉ पीएन चतुर्वेदी ने बताया कि सीएचसी व पीएचसी का समय-समय पर औचक निरीक्षण किया जाता है। निरीक्षण के समय अस्पताल की व्यवस्था चाक-चौबंद मिलती है। चरवा पीएचसी की अव्यवस्था की जांच एडिशनल सीएमओ की निगरानी में कराई जाएगी। लापरवाही मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय