Kasganj: 12 vehicles written challan were challan
Kasganj: 12 vehicles written challan were challan 
उत्तर-प्रदेश

कासगंज : जातिसूचक लिखे 12 वाहनों के काटे गए चालान

Raftaar Desk - P2

कासगंज, 29 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में जातिसूचक शब्दों की लिखावट वाले वाहनों के खिलाफ एआरटीओ ने मंगलवार को अभियान चलाया। ऐसे 12 वाहनों को चिन्हित करके धारा 177 के तहत का चालान किया गया है। जनपद में तैनात उप संभागीय परिवहन अधिकारी राजेश राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया है कि मंगलवार को सुबह से ही उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया गया। उन्होंने जनपद के विभिन्न स्थानों पर कार, मोटरसाइकिल सहित विभिन्न वाहनों पर जातिसूचक शब्दों का लिखावट पाई गयी। फलस्वरूप उन्होंने संबंधित वाहन चालकों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई करते हुए धारा 177 में चालान काटा गया। उन्होंने जनपद के वाहन स्वामियों से अपील करते हुए कहा है कि प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए निर्देशों का सख्ती से पालन किया जाये। जिन स्वामियों ने अपने-अपने वाहनों पर जातिसूचक शब्द लिखे है तो तत्काल प्रभाव से हटा दें। वर्ना धारा 177 के तहत अनवरत रूप से दंडात्मक कार्रवाई किए जाने का सिलसिला जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/ पुष्पेंद्र/दीपक-hindusthansamachar.in