kanpur-two-members-of-drug-trafficking-gang-arrested
kanpur-two-members-of-drug-trafficking-gang-arrested 
उत्तर-प्रदेश

कानपुर : मादक पदार्थ की तस्करी वाले गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

- अलग-अलग थाना क्षेत्र से हुई दोनों की गिरफ्तारी कानपुर, 24 फरवरी (हि.स.)। जनपद में बड़े स्तर से तस्करों द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी की जा रही है। इस मामले को संज्ञान में लेकर पुलिस विभाग लगातार अभियान चला रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्र के इलाके से दो तस्कर पकड़े गए हैं। इनके पास से पुलिस ने भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किया है। एसपी पश्चिम डॉ अनिल कुमार ने बताया कि चमनगंज थाना पुलिस ने बुधवार को संगीत टॉकीज के तिराहा से बेकनगंज निवासी कामरान को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पुलिस को 460 ग्राम चरस बरामद हुई है। बरामद चरस किसी को देने जा रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर दबोचा है। इसी तरह पनकी थाना पुलिस ने एमआईजी चौराहा के पास चेकिंग के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया। उसके हाथ में मौजूद पॉलीथीन को कब्जे में लेकर चेक किया तो उसमें 01 किलो 140 ग्राम चरस बरामद हुई। पूछताछ पर उसने बताया कि वह एक गिरोह के लिए काम करता है। उनके द्वारा बताए गए स्थानों पर जाकर उन्हें चरस मुहैया कराता, जिसके एवज में उसे पैसे मिलते हैं। वह यह काम अपने आर्थिक, भौतिक लाभ के लिए करता है। पुलिस ने दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की कार्रवाई की है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद