Kanpur: Thief crosses cash of one lakh from groceries wearing PPE kit
Kanpur: Thief crosses cash of one lakh from groceries wearing PPE kit 
उत्तर-प्रदेश

कानपुर : पीपीई किट पहनकर चोर ने परचून दुकान से एक लाख की नकदी पार की

Raftaar Desk - P2

- सीसीटीवी कैमरे में कैद फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश में जुटी कानपुर, 06 जनवरी (हि.स.)। कानपुर में शातिर अपराधियों ने कोरोना के खौफ में पीपीई किट इस्तेमाल को वारदातों के दौरान पहचान छुपाए जाने का नायाब तरीका अपनाया है। जनपद के कल्याणपुर थाना क्षेत्र में इसी तरह की परचून दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। डीआईजी ने फुटेज के आधार पर चोरों को जल्द से जल्द दोबचने के लिए पुलिस की टीमें लगाई है। कल्याणपुर के आवास विकास में अजय तिवारी की परचून दुकान है। बीती देर रात उनकी दुकान के पास स्कूटी सवार दो युवक पहुंचे। उनमें से एक पीपीई किट पहने युवक ने दुकान का शटर तोड़कर अंदर दाखिल हुआ और फिर पूरा कैश बाक्स निकाल ले गया। चोरी की यह वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बुधवार को क्षेत्रीय लोगों की सूचना पर पहुंचे दुकान मालिक अजय पहुंचे और चोरी की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की और सीसीटीवी कैमरे में चोरी की हरकत के फुटेज कब्जे में ले लिया। जांच में पाया गया कि चोर द्वारा पहचान छुपाने के लिए पीपीई किट पहनकर आया था। पीड़ित दुकानदार ने एक लाख रुपये चोरी जाने की तहरीर पर कल्याणपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस मामले डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि बदमाश द्वारा सम्भवतः पीपीई किट पहनकर चोरी की वारदात अंजाम दी गई है। फुटेज के आधार व आसपास के अन्य सीसीटीवी को खंगालकर चोरों को जल्द पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/मोहित-hindusthansamachar.in