kanpur-one-lakh-crooks-injured-in-stf-encounter-arrested-along-with-fellow
kanpur-one-lakh-crooks-injured-in-stf-encounter-arrested-along-with-fellow 
उत्तर-प्रदेश

कानपुर : एसटीएफ की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी बदमाश चोटिल, साथी समेत गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

कानपुर 17 मार्च (हि. स.)। एसटीएफ की कानपुर इकाई ने बुधवार की देर रात को मुठभेड़ में एक लाख रुपये के इनामी बदमाश विक्की सोनी उर्फ रवि और उसके साथी को दबोचा है। मुठभेड़ के दौरान रवि चोटिल हुआ, जिसे इलाज के हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। कानपुर के डीआईजी डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान विक्की सोनी उर्फ रवि के रूप में हुई है। उसने वर्ष 2015 में नौबस्ता इलाके में एक हत्या की थीं। इसी मामले वह वर्ष 2019 अक्टूबर माह में पेशी के दौरान कचहरी से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। उसके बाद से पुलिस उसे सरगर्मी से तलाश कर रही थी। उस पर एक लाख रुपये का इनाम रखा गया था। एसटीएफ सूत्रों के मुताबिक, बदमाश रवि को और उसके साथी को कानपुर देहात से गिरफ्तार कर कानपुर लाया जा रहा था। पनकी के पास पहुंचते ही बदमाश रवि ने पुलिस कर्मी से असलहा छीनकर साथी के साथ भागने लगा। जब उसे रुकने को कहा, तो उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई के दौरान विक्की चोटिल हो गया, जिसे इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया है। साथ ही उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/महमूद/दीपक/मोहित