kanpur-metro-to-be-ready-in-india-in-the-shortest-time-deepak-kumar
kanpur-metro-to-be-ready-in-india-in-the-shortest-time-deepak-kumar 
उत्तर-प्रदेश

भारत में सबसे कम समय में तैयार होने वाली बनेगी कानपुर मेट्रो : दीपक कुमार

Raftaar Desk - P2

डोर टू डोर सेवा देकर कानपुर मेट्रो को बनाया जाएगा सफल — मेट्रो स्टेशनों पर होगी पार्किंग की व्यवस्था, नवम्बर में होगा ट्रायल कानपुर, 03 अप्रैल (हि.स.)। कानपुर मेट्रो परियोजना में जिस तरह तेजी से काम हो रहा है उससे यह साफ है कि भारत में सबसे कम समय में तैयार होने वाली कानपुर की मेट्रो होगी। यही नहीं डोर टू डोर सेवा देने का भी कीर्तिमान होगा और इसके लिए खाका खीचा जा रहा है। नवम्बर माह में पहले चरण का ट्रायल शुरु हो जाएगा और जनवरी 2022 में जनता को सेवाएं देना शुरु कर देगी। यह बातें शनिवार को कानपुर पहुंचे प्रदेश के प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन दीपक कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान कही। कानपुर मंडलायुक्त डा. राजशेखर के साथ प्रमुख सचिव दीपक कुमार ने शनिवार को मेट्रो परियोजना का निरीक्षण किया। इसके साथ ही अधिकारियों के साथ बैठक कर अब तक के निर्माण कार्य और आगामी योजनाएं जिससे जनता को सहूलियतें मिले उस पर चर्चा की। इसके बाद मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवम्बर 2019 में मेट्रो परियोजना की आधारशिला रखी थी। इसके बाद से यह देखा जा रहा है कि बहुत ही तीब्र गति से काम चल रहा है। अब तक जिस प्रकार से कार्य हुआ है देश की किसी भी मेट्रो परियोजना में नहीं हुआ। इससे पूरी संभावना है कि देश में सबसे कम समय में तैयार होने वाली मेट्रो परियोजना में कानपुर का प्रथम स्थान रहेगा। बताया कि अपने देश में यह व्यवस्था होनी चाहिये कि जनता को डोर टू डोर सेवाएं मिले, जिससे मेट्रो को सफल बनाया जा सके। इसके लिए सभी मेट्रो स्टेशनों के आस—पास पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी, जिससे जो व्यक्ति अपने साधन से आए तो अपना वाहन खड़ा कर मेट्रो का सफर आसानी से कर सके और स्टेशन से उतरने के बाद उसे अगले पड़ाव के लिए भी आसानी से साधन मिल सके। इसके लिए खाका खीचा जा रहा है और प्रदूषण रहित बसों का अधिक से अधिक रुटवार चलाने की योजना बनाई जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/अजय/मोहित