कानपुर कांड : डॉ. नूतन ने एसआईटी को साक्ष्य सौंपा
कानपुर कांड : डॉ. नूतन ने एसआईटी को साक्ष्य सौंपा  
उत्तर-प्रदेश

कानपुर कांड : डॉ. नूतन ने एसआईटी को साक्ष्य सौंपा

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 21 जुलाई (हि.स.)। एक्टिविस्ट डॉ. नूतन ठाकुर ने मंगलवार को विकास दुबे के मामले में अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्डी के अधीन बने एसआईटी के समक्ष कई तथ्य एवं साक्ष्य सौंपे। इनमें विकास दुबे तथा उसके ख़ास सहयोगी जय वाजपेयी के पूर्व एसएसपी कानपुर नगर अनंत देव सहित अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ निकट संबंधों संबंधित साक्ष्य शामिल हैं। नूतन ने पूर्व में कानपुर के सौरभ भदौरिया द्वारा की गयी शिकायत पर एएसपी कन्नौज केसी गोस्वामी द्वारा दी गयी 29 पृष्ठ की जांच रिपोर्ट 21 मार्च 2018 तथा एसीएम कानपुर नगर पीसी श्रीवास्तव द्वारा की जांच रिपोर्ट 29 अगस्त 2017 की प्रति भी प्रस्तुत की। एसआईटी को बताया कि इन जांच रिपोर्ट पर आईपीएस अफसर अभिषेक मीणा तथा अनंत देव द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी। उन्होंने कानपुर कांड में शहीद हुए सीओ देवेन्द्र मिश्रा के भेजे गए पत्रों के गायब होने की भी जांच की मांग की है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक-hindusthansamachar.in