398319773001101
398319773001101
कानपुर-देहात

बेहतर हो रहा जनपद में मतदान, 95 वर्ष तक के वोटर पहुंचे मतदान केन्द्र

कानपुर देहात, एजेंसी । उत्तर प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर जनपदवासियों में उत्साह देखने को मिल रहा है। मतदान को लेकर जिला प्रशासन की चौकसी के बीच 95 वर्ष के मतदाता भी मतदान केन्द्र पर पहुंच रहे हैं।

जिलाधिकारी बूथों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं। वहीं मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय मतदान के लिए लाइन में खड़े लोगों की हौशलाफ़जाई करती नजर आई हैं। उन्होंने महिलाओं का हाल चाल लेकर वोट डालने के लिये उन्हें प्रोत्साहित किया। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस चौकसी बरत रही है।

95 साल के बुजुर्ग ने डाला वोट

अकबरपुर में रहने वाले हर नारायण द्विवेदी 95 वर्ष के हैं। वह इंटर कॉलेज में बने पोलिंग बूथ पर वोट डालने आये। जब उनसे पूछा गया कि इतनी धूप में वोट डालने आये हैं तो उन्होंने कहा कि यह हमारा अधिकार है। बेहतर सरकार बनाने के लिए हम अपने वोट को खराब क्यों करें। स्थानीय सरकार बनाने में मै अपना भी योगदान करना चाहता हूं। इसलिए मतदान करने आया हूं।