Kanpur countryside: Corona vaccination started at three centers
Kanpur countryside: Corona vaccination started at three centers 
उत्तर-प्रदेश

कानपुर देहात: तीन केंद्रों पर शुरू हुआ कोरोना टीकाकरण

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 16 जनवरी (हि.स.)। देश में वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर शनिवार से वैक्सीन का टीकाकरण शुरू हो गया है। जनपद में तीन सेंटर बनाये गए हैं जहां पहले चरण के टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। सुबह से ही टीकाकरण का शुभारंभ हो चुका है। जनपद में आज पहले चरण में 7820 डोज वैक्सीन के लगाए जाने हैं। जिसके लिए जनपद में तीन जगहों पर सेंटर भी बनाये गए हैं। पहले चरण में कोरोना वारियर्स को यह वैक्सीन लगाई जानी है। इसी क्रम में अकबरपुर जिला अस्पताल सहित दो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को सेंटर बनाकर आज सुबह से ही वैक्सीन लगाने का सिलसिला शुरू हो गया है जिसमें झींझक और पुखरायां भी शामिल हैं। सभी सेंटरों में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीकाकरण किया जाएगा। कोरोना वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम चरण के लिए बनाए गए तीनो केंद्रों पर 110 के हिसाब से 330 डोज कड़ी सुरक्षा में पहुंचा दिए गए हैं। प्रत्येक केन्द्र पर किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए, चिकित्सक भी तैनात रहेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश-hindusthansamachar.in