लखनऊ से अधिक लम्बे होंगे कानपुर और आगरा के मेट्रो कोच
लखनऊ से अधिक लम्बे होंगे कानपुर और आगरा के मेट्रो कोच 
उत्तर-प्रदेश

लखनऊ से अधिक लम्बे होंगे कानपुर और आगरा के मेट्रो कोच

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 08 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (यूपीएमआरसीएल) राजधानी लखनऊ में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों से अधिक लम्बे कोच कानपुर और आगरा मेट्रो के लिए खरीदेगा। इन दोनों स्थानों पर तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलायी जाएगी। यूपीएमआरसीएल के प्रबन्ध निदेशक कुमार केशव ने बुधवार को बताया कि कानपुर और आगरा में तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन चलाने की योजना है। इन कोचों की लम्बाई करीब 24 मीटर होगी। जबकि, लखनऊ में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों के कोचों की लम्बाई 22.50 मीटर है। लखनऊ में चलने वाली मेट्रो ट्रेनों के एक कोच में 273 यात्री बैठते हैं। जबकि, कानपुर और आगरा की मेट्रो ट्रेनों के कोच में लखनऊ की अपेक्षा 75 यात्री अधिक बैठेंगे। उन्होंने बताया कि लखनऊ की चार कोच वाली मेट्रो ट्रेन में लॉकडाउन के पहले अधिकतम 1092 यात्री सफर करते थे। वहीं कानपुर और आगरा के तीन कोच वाली मेट्रो ट्रेन में 1050 यात्री बैठ सकेंगे। कानपुर और आगरा की मेट्रो ट्रेन लखनऊ की तर्ज पर ही चलेगी। यहां पर यात्रियों के लिए आधुनिक सुविधाएं लखनऊ से कम नहीं होंगी। कानपुर और आगरा के मेट्रो कोच कम्युनिकेशन ट्रेन कंट्रोल सिस्टम से लैस होंगे। यदि जरूरत पड़ी तो कंट्रोल रूम से कानपुर और आगरा में चलने वाली मेट्रो ट्रेन को बिना चालक के भी चलाया जा सकेगा। ऐसा साफ्टवेयर फीडिंग के बाद सम्भव हो सकेगा। प्रबन्ध निदेशक ने बताया कि यूपीएमआरसीएल का प्रयास रहेगा कि मेट्रो ट्रेन के पहियों और सौर पैनल से करीब 40 प्रतिशत बिजली पैदा की जा सके। ताकि बिजली का खर्च नियंत्रित हो सके। उन्होंने बताया कि लखनऊ में मेट्रो के बेहतर संचालन से 38 प्रतिशत बिजली बचायी गई है। कानपुर और आगरा मेट्रो परियोजना के लिए कार्य निर्माण गति को पहले की तरह बनाए रखने की पूरी कोशिश की जा रही है। ताकि लॉकडाउन में प्रभावित हुई कार्य निर्माण गति की भरपायी की जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/संजय-hindusthansamachar.in