kannauj-yogi-government-will-make-naval-people-healthy-at-anganwadi-centers
kannauj-yogi-government-will-make-naval-people-healthy-at-anganwadi-centers 
उत्तर-प्रदेश

कन्नौज: आंगनबाड़ी केंद्रों पर नौनिहालों को सेहतमंद बनाएगी योगी सरकार

Raftaar Desk - P2

कन्नौज,12फरवरी(हि. स.)। नौनिहालों की बेहतर सेहत के लिए सरकार ने अनूठा कदम उठाया है। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से जिले भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर नामांकित 3 से 6 सालों के बच्चों को ताजा हॉट कुक्ड फूड दिया जाएगा। इस योजना को मीड डे मील योजना की तरह ही चलाया जाएगा। इसके अलावा कोविड संक्रमण की वजह से बंद चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों को प्रोटोकॉल के साथ खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं। जिले में 1430 आंगनबाड़ी केन्द्र और 185 मिनी आंगनवाड़ी केंद्र सँचालित हो रहे हैं। इन केंद्रों के जरिये 0 से 6 वर्ष के एक लाख बहत्तर हज़ार बच्चे लाभांवित होते है। जहां पर 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को शिक्षा देने के साथ, किशोर युवतियों, गर्भवती महिलाओं तथा शिशुओं की देखरेख करने वाली माताओं की आवश्यकताओं की पूर्ति कार्यकर्ता व सहायिकाओं के माध्यम से की जाती है। इसके अलावा 3 से 6 वर्ष के बच्चों को पुष्टाहार भी उपलब्ध कराया जाता है। अभी तक आंगनबाड़ी केन्द्रों पर लाभार्थियों को चावल, दाल व गेहूं के साथ दूध पाउडर, दही, घी भी सरकार की ओर से दिया जा रहा है। अब आंगनबाड़ी केन्द्रों से 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को हॉट कुक्ड फूड भी मुहैया कराया जाएगा। जिले भर के आंगनबाड़ी केन्द्रों पर औसतन 20 से 25 बच्चें नामांकित है। हॉट कुक्ड फूड योजना के तहत जनपद के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब बच्चों को ताजा व गर्म भोजन दिया जाएगा। योजना का मुख्य उद्देश्य बच्चों को सुपोषित बनाना है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक हॉट कुक्ड फूड योजना को मध्यान्ह भोजन योजना के मेन्यु के अनुसार संचालित किया जाएगा इसके लिए बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग को हर चौथे महीने अनाज भी उपलब्ध कराया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा-hindusthansamachar.in