Kannauj: Sudden flying owl collapses, feared bird flu
Kannauj: Sudden flying owl collapses, feared bird flu 
उत्तर-प्रदेश

कन्नौज: अचानक उड़ता उल्लू मरकर गिरा, बर्ड फ्लू की आशंका

Raftaar Desk - P2

कन्नौज,11 जनवरी (हि. स.)। जीटी रोड स्थित अंधा मोड़ के पास काफी ऊंचाई पर उड़ता हुआ एक उल्लू आज शाम अचानक गिरा, यह मृत अवस्था में था। इसे देखते ही इलाके में हड़कंप मच गया। जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को मौके पर भेजा गया। उन्होंने इस उल्लू के शव का पंचनामा करवाकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आशंका है कि ये पक्षी बर्ड फ्लू का शिकार हो सकता है किंतु इसकी पुष्टि या खंडन पोस्ट मार्टम से ही होगा। समीपवर्ती कानपुर जिले में व्यापक असर और चिड़ियाघर बंद किये जाने के बाद कल कन्नौज के लाख बहोसी स्थित विश्व प्रसिद्द पक्षी विहार में भी कई विदेशी मेहमान पक्षियों के सेम्पल जांच के लिए लेकर भेजे गए हैं ताकि समय रहते स्थितियों पर नियंत्रण किया जा सके। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा-hindusthansamachar.in