kannauj-savita-utthan-samiti-celebrated-jannayak-karpoori-thakur39s-birthday-distributed-blankets-and-tea-to-the-poor
kannauj-savita-utthan-samiti-celebrated-jannayak-karpoori-thakur39s-birthday-distributed-blankets-and-tea-to-the-poor 
उत्तर-प्रदेश

कन्नौज: सविता उत्थान समिति ने मनाई जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती गरीबों को बांटे गए कंबल और चाय

Raftaar Desk - P2

कन्नौज, 24 जनवरी (हि.स.)। आज जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती के अवसर पर कन्नौज की सविता समाज उत्थान समिति ने धूमधाम से जयंती मनाई तथा जरूरत मन्द लोगों को कम्बल बांटे और विचार गोष्ठी का आयोजन किया। जननायक कर्पूरी ठाकुर की 97वीं जयंती के अवसर पर कन्नौज के दीपू होटल के सामने पंडाल लगाकर सविता उत्थान समिति ने कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर समिति के जिलाध्यक्ष संजय सविता ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जननायक कर्पूरी ठाकुर के दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए और अपने समाज को शिक्षित बनाना चाहिए। क्योंकि हमारे समाज में व्याप्त अशिक्षा से समाज पिछड़ा है हमें मिलकर सविता समाज को एकजुट करना है तभी समाज को राजनैतिक हिस्सेदारी का लाभ मिलेगा। सविता महासभा जिलाध्यक्ष एवं सभासद एडवोकेट पवन श्रीवास्तव ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमें जननायक कर्पूरी ठाकुर के सिद्धान्तों पर चलना होगा और एकजुटता का संदेश समाज तक पहुंचाना होगा तभी जननायक जी के सपने सच होंगें। इस अवसर पर चाय ब्रेड व फलों का वितरण किया गया और 150 जरूरतमन्द गरीबों को कम्बल वितरित किये। इस मौके पर रमेश ठाकुर पर सविता उत्थान समिति के मुकेश श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, अंकित, गुड्डू, राधाकृष्ण शर्मा, झब्बूलाल सविता, विनोद श्रीवास्तव, कुलदीप सविता, प्रिन्स श्रीवास्तव, पवन श्रीवास्तव, संजय सविता व आदि लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव-hindusthansamachar.in