Kannauj: Only 45 candidates will be free in the ballot, symbol released
Kannauj: Only 45 candidates will be free in the ballot, symbol released 
उत्तर-प्रदेश

कन्नौज : अधिकतम 45 प्रत्याशी ही हो सकेंगे मतपत्र में फ्री, सिंबल जारी

Raftaar Desk - P2

- पंचायत चुनाव में कोई उड़ाएगा प्लेन तो कोई दागेगा तोप कन्नौज,12 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियां जोर शोर से हो रही हैं। राजनीति के लिहाज से उत्तर प्रदेश हमेशा से चर्चा में रहा है। ऐसे में पंचायत चुनाव को लेकर भी सूबे में सियासी तापमान के बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नजदीक आने के साथ ही प्रधान बनने की होड़ भी शुरू हो गयी है। वोटरों को अपने पाले में करने के लिए तरह-तरह के उपाय तलाशे जा रहे है। स्वाभाविक है वोटर सपोर्ट करेंगे, तभी तो प्रधान की कुर्सी हाथ लगेगी। मीडिया रिपोर्ट में पंचायत चुनाव को लेकर बैलेट पेपर की खबर सुर्खियों में आते ही सियासी पारा और भी चढ़ने लगा है। दरअसल, वोटिंग के लिए तरह-तरह के चुनाव चिह्न भी जारी किये जाएंगे। उम्मीदवारों और वोटरों को अब मतदान की प्रक्रिया को लेकर अधिसूचना जारी होने का बेसब्री से इंतजार है। जानकारी के मुताबिक, इस बार मतदान के दौरान एक गांव से ग्राम प्रधान के पद पर 45 लोगों को ही उम्मीदवार बनाने का प्रावधान किया गया है। साफ है, प्रधानी के चुनाव में अधिकतम 45 लोग ही दावेदार हो सकेंगे। इनके लिये अलग-अलग चुनाव चिह्न का मतपत्र होगा। जानकारी के मुताबिक, पंचायत चुनाव में इस बार मतपत्र पर प्लेन, तोप, उगता सूरज, हल जोतता किसान, इमली, अनार, पुस्तक जैसे चिह्न रहेंगे। वोटर इस चुनाव चिह्न के माध्यम से पांच वर्ष की अवधि के लिए प्रधानों का चुनाव करेंगे। इस बार त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिये तीन प्रकार के अलग-अलग मतपत्र होंगे। इसके तहत ग्राम प्रधान पद के लिये अलग, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिये अलग, जिला पंचायत सदस्य पद के लिये अलग मतपत्र मिलेगा, बताया जा रहा है कि इन तीनों मतपत्रों के रंग भी अलग-अलग होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा-hindusthansamachar.in