kannauj-nutritionist-got-spoiled-weighing-machine-of-two-anganwadi-centers
kannauj-nutritionist-got-spoiled-weighing-machine-of-two-anganwadi-centers 
उत्तर-प्रदेश

कन्नौज : पोषण विशेषज्ञ को खराब मिली दो आंगनवाड़ी केंद्रों की बजन मशीन

Raftaar Desk - P2

कन्नौज, 20 जनवरी (हि.स.)। जिला पोषण विशेषज्ञ ने जलालाबाद इलाके के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में बांटे जा रहे सूखे खाद्यान्न की जानकारी ली। सारे केंद्रों पर वितरण होता मिला। दो केंद्रों पर वजन मशीन खराब मिली। इस पर नाराजगी जताई। मंगलवार को जिला पोषण विशेषज्ञ डॉ. अंकित ने फरिकापुर गांव में संचालित तीनों आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया। सबसे पहले फरिकापुर का हाल देखा। यहां सूखे खाद्यान्न का वितरण होता मिला। लाभार्थी महिलाओं व बच्चों को दूध व घी के पैकेट के साथ 750 ग्राम दाल वितरित की गई। वहीं, तीन से छह वर्ष आयु तक के बच्चों को दूध के पैकेट दिए गए। लाभार्थियों को केंद्रों पर बुलाकर सामान का वितरण किया गया। जिला पोषण विशेषज्ञ डॉ. अंकित ने दूध, घी व दाल की उपलब्धता जांची। इसके बाद तीनों केंद्रों पर बच्चों के वजन के लिए केंद्र पर उपलब्ध मशीनों की जानकारी ली। आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री प्रभाष नंदिनी व विमला ने बताया कि उनके केंद्रों पर वजन मशीन काफी दिन से खराब है। ऐसे में दूसरे केंद्र की मशीन से बच्चों का वजन किया जाता है। फरिकापुर द्वितीय केंद्र की मशीन सही मिली। जिला पोषण विशेषज्ञ ने वजन मशीन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। प्रभाष नंदिनी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की नेहा ने दाल उपलब्ध कराकर स्वयं मौजूद रहकर वितरण कराया। बताया कि सितंबर की रिपोर्ट के आधार पर शासन से सामान मिला था। उसके आधार पर दूध, घी व दाल का वितरण किया गया है। तीनों केंद्रों पर करीब तीन सौ लाभार्थियों को राशन वितरण किया गया। दूध, घी व दाल लेने के लिए केंद्रों पर बिना मास्क के महिलाओं व पुरुषों की भीड़ जमा हो गई। जिला पोषण विशेषज्ञ डॉ. अंकित के समझाने पर महिलाओं और पुरुषों ने मास्क लगाकर सूखा राशन लिया। इस मौके पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के अलावा स्वयं सहायता समूह की शांति, नेहा, सहायिका मधु कुमारी व मीना कनौजिया मौजूद रहीं। हिन्दुस्थान समाचार/संजीव झा-hindusthansamachar.in