21 जून से 27 जून तक इंटरलॉकिंग के वजह से गाड़ियों में चलने में परिवर्तन
21 जून से 27 जून तक इंटरलॉकिंग के वजह से गाड़ियों में चलने में परिवर्तन 
उत्तर-प्रदेश

21 जून से 27 जून तक इंटरलॉकिंग के वजह से गाड़ियों में चलने में परिवर्तन

Raftaar Desk - P2

देवरिया, 20 जून (हि. स . ) । थलवारा, लहेरियासराय एवं दरभंगा यार्ड में 21 जून से 27 जून तक इंटर लॉकिंग के कारण गाड़ियों में मार्ग और स्टेशनों में परिवर्तन किया गया हैं। गाड़ी संख्या 04674 कोविड 19 स्पेशल जो अमृतसर से जयनगर को जाती हैं। जो अब समस्तीपुर 21 जून, 23 जून, 25 जून, 26 जून तक ही जाएगी। वहीं गाड़ी संख्या 04673 कोविड 19 स्पेशल जो जयनगर से अमृतसर को जाती हैं। जो अब समस्तीपुर से अमृतसर को 24, 25, 27 जून चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 02565 कोविड 19 स्पेशल दरभंगा से नई दिल्ली को जाती हैं। जिसका मार्ग परिवर्तन कर दिया गया हैं। जो अब दरभंगा से नरकटियागंज होते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन होते हुए नई दिल्ली को 23 जून से 28 जून तक चलेगी। जो देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी। वहीं गाड़ी संख्या 02566 कोविड 19 स्पेशल नई दिल्ली से दरभंगा को जाने वाली गाड़ी अब नरकटियागंज से होते हुए गोरखपुर रेलवे स्टेशन होते हुए दरभंगा को जाएगी। जो देवरिया सदर रेलवे स्टेशन पर 22 जून से 27 जून तक नहीं आएगी। यात्रियों को अब गोरखपुर से गाड़ियों को पकड़नी होगी। उक्त बातों की जानकारी कामर्शियल कन्ट्रोल रूम वाराणसी के द्वारा सूचना मिली। हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति /मोहित-hindusthansamachar.in