अवध विवि में 31 जुलाई तक वर्क फ्राम होम से शिक्षण कार्य
अवध विवि में 31 जुलाई तक वर्क फ्राम होम से शिक्षण कार्य 
उत्तर-प्रदेश

अवध विवि में 31 जुलाई तक वर्क फ्राम होम से शिक्षण कार्य

Raftaar Desk - P2

अयोध्या, 06 जुलाई (हि.स.)। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में कोविड-19 महामारी संक्रमण से निपटने के लिए आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में 31 जुलाई तक शैक्षणिक कार्य स्थगित रहेंगे। उक्त अवधि के दौरान परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों के शिक्षक वर्क फ्राम होम के तहत आनलाइन शिक्षण कार्य करते रहेंगे। विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि उत्तर प्रदेश शासन एवं यूजीसी के गाइडलाइंस 30 जून, 2020 के अनुक्रम में कोरोना संक्रमण के फैलाव के दृष्टिगत यह निर्णय लिया गया है। कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित के आदेश के अनुपालन में सभी शिक्षक वर्क फ्राम होम में आनलाइन अध्ययन-अध्यापन करते रहेंगे। इस दौरान विश्वविद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग के प्रोटोकाल का अनुपालन कराते हुए कभी भी बुलाया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/पवन/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in