JE suspended for negligence in work
JE suspended for negligence in work 
उत्तर-प्रदेश

कार्य में लापरवाही पाये जाने पर जेई निलम्बित

Raftaar Desk - P2

बस्ती, 14 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जिला पंचायत के प्रशासक का कार्यभार ग्रहण किया है। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों को लगन से काम करने के लिए निर्देशित किया है। कार्य एवं आचरण में लापरवाही एवं शिथिलता पाये जाने पर उन्होंने जेई तिलकराज उपाध्याय को निलम्बित करने का निर्देश दिया तथा कर वसूली का लक्ष्य 1.08 करोड़ रूपए से बढाकर 1.50 करोड़ कर दिया है। उन्होंने निर्देश दिया कि वसूली के लिए अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करें। बकायेदारों को नाटिस जारी करें, आरसी भी जारी की जाय। सभी कर्मचारी प्रत्येक दिन प्रातः 08 बजे से क्षेत्र में निकले तथा दिनभर की वसूली की रिपोर्ट शाम को अपर मुख्य अधिकारी को प्रस्तुत करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र/दीपक-hindusthansamachar.in