jaunpur-lathi-poles-in-many-villages-for-fake-voting-many-voters-injured
jaunpur-lathi-poles-in-many-villages-for-fake-voting-many-voters-injured 
उत्तर-प्रदेश

जौनपुर : फर्जी वोटिंग को लेकर कई गांवों में चले लाठी-डंडे, कई मतदाता घायल

Raftaar Desk - P2

जौनपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में गुरुवार को फर्जी वोटिंग को लेकर कई गांवों में लाठी-डंडे चले। इन वारदातों कई मतदाता घायल हुए। पुलिस ने लाठियां भांजकर उपद्रवियों खदेड़ा। सिकरारा ब्लाक के सतलपुर गांव में फर्जी मतदान को लेकर दो पक्षों में करीब आधे घंटे तक जमकर लाठियां चलीं। इस वारदात में कई मतदाताओं को गंभीर चोटें आई हैं। वहीं, बदलापुर के रुपचंद्रपुर में दो प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच लाठी-डंडा और ईंट-पत्थर चले। इसमें पांच लोग घायल हुए। एक की हालत गंभीर देख बदलापुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वहीं, सिंगरामऊ के बछुआवर में भी चुनावी विवाद को लेकर दो प्रत्याशियों के समर्थकों में कहासुनी के बाद मतदान बाधित हुआ। बदलापुर के बूथ संख्या 222, 221 प्राइमरी विद्यालय रुपचंदपुर के नजदीक प्रधान पद की प्रत्याशी विजय कुमारी पत्नी शिव नारायण सिंह और कुसुम सिंह पत्नी दिनेश सिंह के समर्थकों के बीच ईंट-पत्थर और लाठी-डंडे से मारपीट हुई। मतदान कराने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट में शिव नारायण सिंह (58), आदर्श कुमार (36), कृष्ण कुमार (24), मनीष सिंह और कमलेश सिंह(35) शामिल हैं। सभी को बदलापुर सीएचसी लाया गया। यहां प्रारंभिक उपचार के बाद मनीष को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार उपाध्याय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। बूथ के पास से उपद्रवियों को खदेड़कर मतदान को सकुशल आरंभ कराया। यहां कुछ देर के लिए मतदान बाधित हुआ था। उधर, सिंगरामऊ के बछुआर गांव में बूथ पर दो पक्षों में मारपीट से मतदान कुछ देर के लिए रुक गया। फोर्स ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली। हिन्दुस्थान समाचार/विश्व प्रकाश