jam-was-imposed-by-placing-the-dead-body-in-front-of-hamirpur-municipality
jam-was-imposed-by-placing-the-dead-body-in-front-of-hamirpur-municipality 
उत्तर-प्रदेश

हमीरपुर नगर पालिका के सामने शव को रखकर लगाया जाम

Raftaar Desk - P2

- मुआवजा देने व मुकदमा दर्ज करने की मांग कर - रोडवेज बस के पहिए में दबकर घायल हुआ था किशोर हमीरपुर, 19 जून (हि.स.)। रोडवेज बस में चढ़ते समय गिरकर घायल हुए किशोर की कानपुर में उपचार के दौरान मौत हो गई। पोस्टमार्टम होने के बाद शनिवार को शव शहर के पुराना बेतवा घाट मोहल्ला स्थित घर पहुंचा। जहां परिजनों व पड़ोसियों ने मुआवजा दिलाने के साथ मुकदमा दर्ज करने की मांग कर शव को ठिलिया में रख नगर पालिका के सामने मार्ग में रख प्रदर्शन शुरू कर दिया। जाम दो बार लगाया। जिससे कालपी मार्ग दो घंटे बाधित रहा। शहर के पुराना बेतवा घाट मोहल्ला निवासी महेश निषाद ने बताया कि पिछले 13 जून को सुबह करीब नौ बजे उनका भतीजा राज (15) कुरारा जाने के लिए रोडवेज बसस्टैंड में बस में चढ़ते संतुलन बिगड़ने से पहिए के नीचे आकर दब गया था। हैलेट कानपुर में शनिवार को मौते होने पर शव परिजन एंबुलेंस से लेकर आए। इसके बाद शव रखकर जाम लगा दिया। जाम से पैदल यात्री तक को नहीं निकल सके। जाम में बाइक सवार के निकलने पर जाम लगाए लोगों से कहासुनी हो गई। पुलिस कर्मियों ने मामला शांत कराया। सीओ सदर अनुराग सिंह ने समझाया कि मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। मगर जाम लगाए लोग मानने को तैयार नहीं हुए। शाम सात बजे एफआईआर की नकल मिलने के बाद जाम हटा सका। परिजन शव को घर ले गए। कोतवाल ने कहा जाम की वीडियोग्राफी कराई गई है। कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/