jajmau-ganga-bridge-will-be-repaired-for-20-days-from-march-13-vehicles-will-be-able-to-go-to-lucknow-from-the-root-route
jajmau-ganga-bridge-will-be-repaired-for-20-days-from-march-13-vehicles-will-be-able-to-go-to-lucknow-from-the-root-route 
उत्तर-प्रदेश

13 मार्च से 20 दिनों तक जाजमऊ गंगा पुल पर होगी मरम्मत, बदले रुट से लखनऊ जा सकेंगे वाहन

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 05 मार्च (हि.स.)। कानपुर-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाला जाजमऊ पुल पर 13 मार्च से मरम्मत कार्य का काम शुरू होने जा रहा है। मरम्मत के चलते अगले 20 दिनों तक लखनऊ को जाने वाले वाहनों को बदले मार्ग से जाना होगा। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक यातायात बसंत लाल ने दी। उन्होंने बताया कि जाजमऊ गंगा पुल काफी खस्ताहाल हो गया है। वाहनों के लगातार निकलने से पुल की सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। पैदल मार्ग की ग्रिल भी कई जगहों पर टूटी है। मरम्मत के लिए एनएचएआई के अफसरों ने 20 दिन का समय मांगा था। जिसके लिए 13 मार्च से पुल पर वाहनों की आवाजाही बंद कर बदले हुए रास्ते से निकालने को लेकर यातायात डायवर्ट किया गया है। एसपी यातायात ने बताया कि इटावा से कानपुर होते हुए लखनऊ जाने व प्रयागराज से लखनऊ जाने वाले वाहनों को अब बदले मार्ग से जाना होगा। इटावा से आ रहे वाहनों को पनकी से कल्याणपुर के रास्ते गंगा बैराज से आगे निकालते हुए लखनऊ जाना होगा। उन्होंने बताया कि प्रयागराज, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट आदि जनपदों से आने वाले वाहनों को रामादेवी फ्लाईओवर से भौंती के रास्ते पनकी होते हुए गंगा बैराज से निकालते हुए लखनऊ की ओर जा सकेंगे। वहीं, छोटे वाहनों को रामादेवी से कैंट के रास्ते शुक्लागंज नया पुल निकालकर लखनऊ जाने की व्यवस्था की जाएगी। एसपी यातायात ने यह भी बताया कि रुट डायवर्जन किए जाने पर पड़ोसी जनपद उन्नाव को पत्राचार कर सहयोग करने को कहा गया है। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु