it-is-very-important-to-have-a-corona-report-of-the-agent-going-to-the-counting-venue-dr-geetam-singh
it-is-very-important-to-have-a-corona-report-of-the-agent-going-to-the-counting-venue-dr-geetam-singh 
उत्तर-प्रदेश

मतगणना स्थल में जाने वाले एजेंट की कोरोना रिपोर्ट होना बहुत जरुरी : डॉ. गीतम सिंह

Raftaar Desk - P2

कानपुर देहात, 29 अप्रैल (हि.स.)। तीसरे चरण में सम्पन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की होने वाली मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। गुरुवार को उप जिलाधिकारी समेत अन्य अधिकारियों ने मतगणना स्थल का जायजा लिया। जनपद में 26 अप्रैल को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान हुआ था। इसमें जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए विकास खंड क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ था। सम्पन्न हुए चुनाव की मतगणना और परिणाम दो मई को आएगा। इसको लेकर ब्लॉक कर्मचारियों द्वारा युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही हैं। रसूलाबाद क्षेत्र के पहाड़ीपुर में स्थित संत हंसानन्द इंटर कॉलेज में मतगणना का कार्य होगा। जिसको लेकर उपजिलाधिकारी अंजू वर्मा , प्रभारी खंड विकास अधिकारी डॉ. गीतम सिंह निर्वाचन अधिकारी रसूलाबाद एस के यादव , एडीओ पंचायत रसूलाबाद रक्षपाल ने मिलकर निरीक्षण किया। डॉ. गीतम सिंह ने बताया कि मतगणना स्थल पर जो भी एजेंट या ग्राम प्रधान कक्ष में जाएगा तो उसकी कोरोना रिपोर्ट आवश्यक होगी। यदि कोई एजेंट कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो वह किसी दिशा में मतगणना कक्ष में नहीं जा सकेगा। वहीं, मतगणना में एजेंटों के लिए दो शिफ्ट होने की संभावना है। जिसके चलते ग्राम प्रधान व जिला पंचायत सदस्य के एक कक्ष में दो एजेंट निर्धारित किए गए हैं। जिसमें एक समय मे एक कक्ष में एक उम्मीदवार का एक ही एजेंट प्रवेश कर पायेगा। एक एजेंट दिन में होगा तो दूसरे एजेंट रात्रि की मतगणना में होगा। संक्रमण की संभावना न हो इसके लिए एजेंट बनने के लिए कोरोना की रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गई। मतगणना स्थल पर पानी की व्यवस्था और गर्मी से बचने के लिए कई उपाय किये जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश