irctc-will-take-tourists-from-gujarat-on-march-23-booking-starts
irctc-will-take-tourists-from-gujarat-on-march-23-booking-starts 
उत्तर-प्रदेश

आईआरसीटीसी 23 मार्च से पर्यटकों को कराएगा गुजरात के सैर, बुकिंग शुरू

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 03 मार्च (हि.स.)। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) 23 मार्च से पर्यटकों को गुजरात की सैर कराएगा। गुजरात कि सैर के लिए विमान यात्रा लखनऊ से 23 मार्च को शुरू होकर 27 मार्च को वापस आकर समाप्त होगी। यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो गई है। भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम के मुताबिक, लखनऊ से गुजरात की सैर के लिए पैकेज लांच कर दिया गया है। गुजरात की सैर के लिए विमान यात्रा लखनऊ से 23 मार्च को शुरू होकर 27 मार्च को वापस आकर समाप्त होगी। यह यात्रा चार रातों और पांच दिनों की होगी। यात्रा के दौरान भोजन, ठहरने और स्थानीय भ्रमण की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा। यात्रा पैकेज के तहत दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 32,100 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति यात्री 30,200 रुपये देने होंगे। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल गुप्ता ने बुधवार को बताया कि गुजरात की सैर के दौरान अहमदाबाद में अक्षरधाम मंदिर, साबरमती आश्रम, साबरमती रिवर फ्रंट तथा केवड़िया में स्टैचू ऑफ यूनिटी, एकता नर्सरी, जरवानी वॉटरफाल, कैक्टस गार्डन, तितली पार्क और जंगल सफारी का भ्रमण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि गुजरात की सैर के लिए बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट और लखनऊ के गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन कार्यालय से कराई जा सकती है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर 8287930908 और 8287930910 पर भी फोन किया जा सकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ दीपक