instructions-to-the-magistrate-to-decide-the-charge-free-application-afresh
instructions-to-the-magistrate-to-decide-the-charge-free-application-afresh 
उत्तर-प्रदेश

आरोप मुक्त अर्जी नये सिरे से तय करने का मजिस्ट्रेट को निर्देश

Raftaar Desk - P2

झांसी मेडिकल कॉलेज कार्यालय अधीक्षक को राहत प्रयागराज, 24 फरवरी (हि.स.)। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि यदि आरोप निराधार हो तो मजिस्ट्रेट को किसी भी समय आरोपी को आरोप मुक्त करने का आदेश देने का अधिकार है। कोर्ट ने न्यायिक मजिस्ट्रेट झांसी के आरोप मुक्त करने की अर्जी निरस्त करने के आदेश को रद्द कर दिया है और धारा 245(2) के तहत नये सिरे से विचार कर आदेश पारित करने का निर्देश दिया है। यह आदेश न्यायमूर्ति राजबीर सिंह ने मेडिकल कॉलेज झांसी कार्यालय अधीक्षक ब्रजनंदन शर्मा की याचिका पर दिया है। याची का कहना था कि शिकायतकर्ता महिला कर्मी ने सह अभियुक्तों पर मारपीट, धमकी देने व उपस्थिति रजिस्टर व वार्षिक पुस्तिका से छेड़छाड़ करने का आरोप है। याची पर उन्हें शह देने व षड्यंत्र करने का आरोप है। इसका कोई साक्ष्य नहीं है। उसे जबरन फंसाया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश पर याची ने आरोप मुक्त करने की अर्जी दी थी। कोर्ट ने कहा कि मजिस्ट्रेट ने कानूनी पहलुओं पर विचार नहीं किया और अर्जी निरस्त कर दी। हिन्दुस्थान समाचार/आर.एन/दीपक