information-is-not-asked-from-mobile-protect-it-from-the-elements-chief-treasurer
information-is-not-asked-from-mobile-protect-it-from-the-elements-chief-treasurer 
उत्तर-प्रदेश

मोबाइल से नहीं मांगी जाती जानकारी, आरजक तत्वों से करें बचाव : मुख्य कोषाधिकारी

Raftaar Desk - P2

— शहर में फर्जीवाड़ा का चल रहा है गिरोह, प्रलोभन में न आयें कानपुर, 24 मई (हि.स.)। एटीएम के साथ बैंक खातों से रुपया पार करने अक्सर मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन अब फर्जीवाड़ा करने वालों का गिरोह पेंशनरों को निशाना बना रहा हे। इसके लिए पेंशनरों को फोन करके जानकारी मांगी जाती है कि कोषागार से बोल रहे हैं। ऐसे किसी भी काल में पेंशनर कोई जानकारी न दे और फर्जीवाड़ा से बचें, क्योंकि कोषागार कभी भी मोबाइल से जानकारी नहीं मांगता है। यह बातें सोमवार को मुख्य कोषाधिकारी ने कही। उन्होंने बताया कि कुछ अराजक तत्वों द्वारा कोषागार कार्यालय कानपुर नगर के नाम से पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को पेंशन से संबंधित डाटा बताकर एरियर तथा अन्य भुगतान करने का प्रलोभन देकर उनसे बैंक खाते का विवरण, आधार संख्या, एटीएम का विवरण तथा मोबाइल नम्बर पर प्राप्त ओटीपी संख्या मानकर उनके बैंक खाते में रक्षित धनराशि का अवैध तरिके से आहरण करने का प्रयास किया जा रहा है/किया जा सकता है। उन्होंने समस्त पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों को सूचित किया है कि कोषागार कार्यलय कानपुर नगर स्तर से किसी भी भुगतान, जीवन प्रमाण पत्र अथवा अन्य किसी कार्य के लिए दूरभाष/मोबाइल/ई-मेल/एस0एम0एस0 द्वारा बैंक खाते का विवरण/आधार संख्या/ओटीपी इत्यादि से संबंधित कोई भी जानकारी पेंशनरों से नही मांगी जाती है। तद्नुसार इस प्रकार की अपेक्षित सूचना किसी भी व्यक्ति को दूरभाष/मोबाइल/ई-मेल/ एस0एम0एस0 के माध्यम से अवगत न कराये, जिससे कि किसी भी पेंशनर से कोई फर्जीवाडा न कर सके। हिन्दुस्थान समाचार/अजय