india-is-the-largest-youth-power-country-in-the-world-metropolitan-president
india-is-the-largest-youth-power-country-in-the-world-metropolitan-president 
उत्तर-प्रदेश

भारत दुनिया का सबसे बड़ी युवा शक्ति वाला देश : महानगर अध्यक्ष

Raftaar Desk - P2

- भाजपा युवा मोर्चा का जिला पंचायत वार्ड स्तरीय युवा सम्मेलन प्रयागराज, 23 मार्च (हि.स.)। पूरी दुनिया का सबसे बड़ा युवा शक्ति कोई देश है तो वह है भारत और जब इस देश का नौजवान आगे बढ़ता है तो देश आगे बढ़ता है। यह बातें भाजपा महानगर अध्यक्ष गणेश केसरवानी ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कही। भाजयुमो द्वारा मंगलवार को आयोजित जिला पंचायत वार्ड स्तरीय युवा सम्मेलन मंदरदेह माफी मंदर मोड़, प्रेम वाटिका अकबरपुर एवं महादेव वाटिका पुरामुफ्ती में आयोजित सम्मेलन में उन्होंने आगे कहा कि इस देश के अंदर भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो नौजवानों को राजनीति करने के लिए प्रेरित करती है और अवसर प्रदान करती है। हमारी केंद्र एवं प्रदेश की सरकार प्रधानमंत्री कौशल योजना के माध्यम से देश को युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है और उनको हुनरमंद बनाकर ऋण उपलब्ध कराकर रोजगार देने का काम कर रही है, जिससे अपना जीवन यापन कर सकें। महानगर अध्यक्ष ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दिन भारत माता के नौजवान क्रांतिकारी सपूत भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु ने मातृभूमि की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराने का काम किया। उन्हीं के आदर्शों पर और उनके दिखाए हुए मार्ग पर चलकर सुनहरे भारत के सपनों को साकार करने के लिए देश के नौजवानों का जीवन संवारने के लिए भाजपा की सरकारें कार्य कर रही है। सम्मेलन की अध्यक्षता भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष विनय मिश्रा ने करते हुए सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार चार लाख सरकारी एवं एक लाख निजी नौकरी युवाओं को उपलब्ध करा चुकी है और करोड़ों लोगों को प्रधानमंत्री कौशल योजना के तहत स्वरोजगार उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम संयोजक रजनीश तिवारी रहे एवं संचालन चंद्रशेखर ओझा ने किया। कार्यक्रम में प्रीति पासवान, दीनानाथ कुशवाहा, ज्ञान बाबू केसरवानी, विवेक अग्रवाल, राजेश केसरवानी, राजू पाठक, प्रमोद मोदी, संजय श्रीवास्तव, श्याम प्रकाश पांडेय, राजेश श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश तिवारी, राजेश पांडेय, अभिषेक सोनकर एवं सैकड़ों युवा मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त