indecency-from-eo-sanitation-workers-litter-garbage-house
indecency-from-eo-sanitation-workers-litter-garbage-house 
उत्तर-प्रदेश

ईओ से अभद्रता, सफाई कर्मचारियों ने सभासद के घर लगाया कूड़े का ढेर

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 05 मई (हि.स.)। मवाना नगर पालिका परिषद के नामित सभासद ने अधिशासी अधिकारी के साथ अभद्रता कर दी। इसके विरोध में बुधवार को सफाई कर्मचारियों ने काम ठप करके सभासद के घर के बाहर कूड़े का ढेर लगा दिया। उन्होंने जमकर हंगामा करते हुए सभासद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी। मवाना नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की रात मवाना निवासी नामित सभासद अशोक चौधरी ने उनके मोबाइल पर कॉल की। ईओ का आरोप है कि सभासद अशोक चौधरी ने क्षेत्र में साफ-सफाई ढंग से ना कराए जाने का आरोप लगाते हुए फोन पर उनके साथ अभद्रता की। ईओ ने मामले की जानकारी आला अधिकारियों को दी। बुधवार को मामले की जानकारी मिलते ही सफाई कर्मचारियों में आक्रोश फैल गया। सफाई कर्मचारियों ने हंगामा करते हुए नामित सभासद अशोक चौधरी के घर के बाहर कूड़े के ढेर लगा दिए। कर्मचारियों ने एसडीएम मवाना कमलेश गोयल को ज्ञापन देकर आरोपित सभासद के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर हड़ताल की चेतावनी दी। एसडीएम ने उन्हें कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप