in-the-rizvi-threat-case-the-police-is-eyeing-26-points-aimim-posters-board-elections-and-other-points
in-the-rizvi-threat-case-the-police-is-eyeing-26-points-aimim-posters-board-elections-and-other-points 
उत्तर-प्रदेश

रिजवी धमकी मामले में 26 आयतों, एआईएमआईएम पोस्टर, बोर्ड चुनाव समेत अन्य बिंदुओं पर टिकी है पुलिस की नजर

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 01 मई(हि. स.)। बिहार के रहने वाले अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोबाइल फोन से फिल्म निर्माता और शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी को धमकी देने के मामले में लखनऊ की सआदतगंज पुलिस की नजर 26 आयतों पर दिए बयान, एआईएमआईएम के पोस्टर विवाद, पिछले दिनों हुए बोर्ड चुनाव जैसे बिंदुओं पर टिकी है। पुलिस हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं। सआदतगंज थाना के निरीक्षक बृजेश यादव ने बताया कि वसीम रिजवी मामले में पुलिस की एक टीम जांच पड़ताल कर रही है। धमकी वाले मोबाइल नंबर को सर्विलांस पर रखकर गतिविधि का पता लगाया जा रहा है। वाट्सएप मैसेज की जांच हो रही है। वसीम रिजवी से जुड़े कुछ पुराने मामलों पर भी पुलिस की नजर है, जिसके तार धमकी से जुड़ सकते है। बीते दिनों कुरान से 26 आयतों को हटाने वाले बयान के बाद सुर्खियों में आए वसीम रिजवी को खासा विरोध झेलना पड़ा था। जिसके बाद रिजवी ने एक याचिका भी दायर की थी, जिसे सर्वोच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी के खिलाफ एआईएमआईएम ने कानपुर में एक पोस्टर लगाया था। जिसमें महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती और वसीम रिजवी के सिर कलम करते हुए दिखाया गया था। इसके बाद वहीं पर पोस्टर लगाने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुई थी। बता दें कि वसीम रिजवी सहादतगंज के कश्मीरी मोहल्ला में रहते हैं और वह बीते गुरुवार को दोपहर 3 बजे के करीब आल इण्डिया यतीम खाना में थे। तभी एक नंबर से धमकी आई, जिसकी जांच पड़ताल पुलिस द्वारा किया जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/ शरद