in-baghpat-bhima-army-created-a-procession-in-the-name-of-procession
in-baghpat-bhima-army-created-a-procession-in-the-name-of-procession 
उत्तर-प्रदेश

बागपत में भीम आर्मी ने जुलूस के नाम पर मचाया हुड़दंग

Raftaar Desk - P2

बागपत, 28 फरवरी (हि.स.)। प्रशासन से अनुमति लिए बिना ही भीम आर्मी ने रविवार को दिल्ली-सहारनपुर हाइवे पर जुलूस के नाम पर हुड़दंग मचाया। गाडियों की छतों पर सवार तीन-चार कार्यकर्ता हुल्लड़बाजी करते दिखे। जुलूस के कारण बागपत के राष्ट्र वंदना चौक पर 108 एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। वहीं, आते-जाते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में फंसी रही एंबुलेंस शहर के एक वैंकट हॉल में भीम आर्मी का कार्यक्रम था, जिसमें शामिल होने के लिए भीम आर्मी के कार्यकर्ता जुलूस निकालते हुए राष्ट्र वंदना चौक पर पहुंचे। जुलूस में कार्यकर्ता गाड़ियों व बाइक पर सवार रहे। कुछ कार्यकर्ता बाइक पर खड़े होकर हुड़दंगबाजी करते हुए नजर आए तो वहीं, चार पहिया वाहनों के शीशों को खोलकर खिड़की पर शरीर का अंग बाहर निकालकर बैठे नजर आए। जैसे ही जुलूस राष्ट्र वंदना चौक पहुंचा, वहां यातायात व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो गई। चारों तरफ वाहन जाम में फंस गए। इसी बीच खेकड़ा क्षेत्र से हादसे में घायलों को लेकर जिला अस्पताल जा रही 108 एंबुलेंस भी जाम में फंस गई। रास्ता के लिए खूब सायरन भी बजाया, लेकिन एंबुलेंस को आगे जाने के लिए रास्ता नहीं मिल सका। करीब 20 मिनट तक एंबुलेंस जाम में फंसी रही और घायल तड़पता रहा। जुलूस के सामने बेबस दिखी पुलिस जुलूस के नाम पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता हुड़दंग करते रहे, लेकिन पुलिस उनके सामने बेबस नजर आई। हुड़दंग मचा रहे कार्यकर्ताओं को समझाना भी मुनासिब नहीं समझा। इसके अलावा यायातात पुलिस भी जाम खुलवाने में बेबस नजर आई। कोतवाल बोले, नहीं ली अनुमति बागपत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नोवेंद्र सिंह सिरोही का कहना है कि भीम आर्मी ने जुलूस निकालने के लिए कोई अनुमति नहीं ली थी। इस मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन