impact-of-lockdown-on-roads-silence-in-markets
impact-of-lockdown-on-roads-silence-in-markets 
उत्तर-प्रदेश

सड़कों पर दिखा लॉकडाउन का असर, बाजारों में पसरा सन्नाटा

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 03 मई (हि.स.)। प्रदेश सरकार द्वारा लाॅकडाउन बढ़ाने के बाद सोमवार को मेरठ शहर में सन्नाटा छाया रहा। बाजार बंद रहने से लोग अपने घरों से नहीं निकले। कोरोना संक्रमण को थामने के लिए शुक्रवार रात आठ बजे से लेकर चल रहे लाॅकडाउन का असर सोमवार को भी मेरठ शहर में दिखाई दिया। मेरठ में सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा छाया रहा और बाजार बंद रहें। इस दौरान केवल दूध की डेरी, फल-सब्जी की दुकानें और दवाओं की दुकानें खुली रही। पंचायत मतगणना के बाद होगी सख्ती माना जा रहा है कि पंचायत चुनाव की मतगणना से निपटने के बाद पुलिस प्रशासन लाॅकडाउन को लेकर सख्ती बरतेेंगे। अभी तक पुलिस और प्रशासन पूरी तरह से मतगणना कराने में व्यस्त है। शहर के चौराहों पर भी पुलिस कम दिख रही है। मतगणना खत्म होने के बाद पुलिस लाॅकडाउन में बाहर निकलने वालों पर सख्ती बरतेगी। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप