ignou-ma-certificate-course-in-journalism-and-yoga-will-also-be-started---vk-katiyar
ignou-ma-certificate-course-in-journalism-and-yoga-will-also-be-started---vk-katiyar 
उत्तर-प्रदेश

इग्नू : एम.ए पत्रकारिता व योग में प्रमाण पत्र कोर्स भी होगा शुरू - वी.के.कटियार

Raftaar Desk - P2

कानपुर, 20 फरवरी (हि.स.)। इग्नू में जनवरी-2021 सत्र की प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हो गयी है। साथ ही दोबारा पंजीकरण की तिथि 28 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। इग्नू में प्रवेश दो सत्रों में जुलाई व जनवरी में होते हैं। पहले की तरह इस बार भी अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के छात्रों के लिए बी.ए, बी.काम, सार्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स में जनवरी-2021 सत्र के लिए भी प्रवेश निःशुल्क जुलाई-2020 के छात्र—छात्राओं के लिए शनिवार को ऑनलाइन बैठक की गई। बैठक में अध्ययन केन्द्र के समन्वयक डा. वी.के. कटियार ने बताया कि अध्ययन केन्द्र में बी.ए, बी.काम, एम.ए, एमकाम, एमबीए सहित सार्टिफिकेट व डिप्लोमा कोर्स संचालित किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि, इस बार एम.ए पत्रकारिता व योग में प्रमाण पत्र कोर्स भी आरम्भ किये जा रहे हैं। अध्ययन केन्द्र में दिसम्बर-2020 को सम्पन्न होने वाली परीक्षायें जो कोविड-19 महामारी के चलते दिसम्बर में नहीं हो पायी थी, अब वह 08 फरवरी से सुचारू रूप से कराई जा रही हैं। परीक्षायें 12 मार्च तक सम्पन्न होगीं। बताया कि इग्नू ने अपने पढ़ने वाले अभ्यर्थियों के लिए इस बार सुविधा प्रदान की है कि वह अपने निकटतम इग्नू परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा दे सकता है भले ही उसका परीक्षा केन्द्र कोई अन्य जगह ही क्यों न हो। ऑनलाइन बैठक में क्षेत्रीय निदेशिका डा.मनोरमा सिंह एवं सहायक क्षेत्रीय निदेशिका डा. रीना कुमारी ने अभ्यर्थियों को इग्नू के बारे में व्यापक सूचनायें उपलब्ध करायी। बैठक में प्रमुख रूप से डा.नवनीत मिश्र, डा.जिया लाल मौर्य, डा.ओमेन्द्र सिंह व डा.सर्वज्ञ शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार/हिमांशु/मोहित