उत्तर-प्रदेश

कोरोना और पंचायत चुनाव को लेकर आईजी सख्त, मास्क की होगी चेकिंग

Raftaar Desk - P2

मेरठ, 05 अप्रैल (हि.स.)। मेरठ रेंज में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण और आने वाले पंचायत चुनाव को लेकर आईजी प्रवीण कुमार ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। जिसके चलते जहां आईजी ने सोमवार से तीन दिनों तक कोरोना की रोकथाम के लिए रेंज के सभी जिलों में सख्ती के साथ मास्क को लेकर चेकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। आईजी ने लापरवाह थानेदारों को थानों से हटाने की चेतावनी दी है। मेरठ रेंज के तमाम जिलों में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के चलते आईजी प्रवीण कुमार ने सोमवार शाम से तीन दिन तक मेरठ, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत और हापुड़ जिले में मास्क की चेकिंग का सख्त अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। यह अभियान सोमवार की शाम से सभी जिलों में सख्ती के साथ चलाया जाएगा। इसके साथ आईजी प्रवीण कुमार ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर रेंज के सभी कप्तानों को पत्र लिखा है। जिसमें थाना क्षेत्रों से गायब रहने वाले और लापरवाह थानेदारों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। आईजी ने पत्र में स्पष्ट किया है कि थानेदारों की लोकेशन सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी जिलों के एसएसपी और एसपी की होगी। इसी के साथ अपने आदेश के अनुपालन की चेकिंग के लिए आईजी प्रवीण कुमार रेंज के किसी भी थाने का औचक निरीक्षण कर सकते हैं। आईजी के सख्त रुख के चलते अधिकारियों में हड़कंप मचा है। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप