how-many-bills-of-the-public-were-paid-by-the-bjp-government---akhilesh-yadav
how-many-bills-of-the-public-were-paid-by-the-bjp-government---akhilesh-yadav 
उत्तर-प्रदेश

अखिलेश ने भाजपा सरकार से पूछा कितने लोगों के बिलों का किया गया भुगतान

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 03 जून(हि.स.)। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश सरकार को घेरने का प्रयास किया। अखिलेश यादव ने आज सुबह किये ट्वीट में कहा कि उप्र की भाजपा सरकार ने बड़े जोर शोर से प्रचारित किया था कि वो कोरोना के प्राइवेट इलाज का खर्चा देगी। अब भाजपा सरकार बताए कि अभी तक जनता के कितने बिलों का भुगतान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनता के सामने आंकड़े रखे। साथ ही सरकार ‘ब्लैक फंगस’ के भी मुफ़्त इलाज की तत्काल घोषणा करे। बता दें कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव कोविड संकटकाल में लगातार प्रदेश सरकार को घेरे में लेने से जुड़े बयान जारी कर रहे हैं। इसके साथ ही पार्टी की तरफ से अखिलेश यादव स्वयं ही प्रवक्ता की भूमिका भी निभा रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/शरद