house-loan-taken-with-fake-documents-wanted-couple-arrested
house-loan-taken-with-fake-documents-wanted-couple-arrested 
उत्तर-प्रदेश

फर्जी दस्तावेज लगाकर लिया हाउस लोन, वांछित दम्पति गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

लखनऊ, 21 फरवरी (हि.स.)। विकासनगर थाना पुलिस ने रविवार को फर्जी दस्तावेज के जरिए 19 लाख रुपये का हाउस लोन हड़पने वाले दम्पति को दबोचा है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि पंजाब एंड सिन्ध बैंक विकासनगर के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक अरुण कुमार ने एक शिकायत दर्ज करायी थी। इसमें उन्होंने कहा कि ठाकुरगंज के बालागंज पुराना तोपखाना निवासी सौरभ द्विवेदी और उनकी पत्नी प्रिया द्विवेदी ने वर्ष 2018 में शिवालिक मर्केन्टाइल कोआपरेटिव बैंक लिमिटेड से फर्जी दस्तावेज लगाकर 19 लाख रुपये का हाउस लोन लिया था। इनके द्वारा लिया गया लोन का पैसा चुकाया नहीं जा रहा था। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके बाद से दोनों वांछित थे। एसीजेएम चतुर्थ ने 11 जनवरी को दोनों के खिलाफ वारंट जारी किया था। पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार करने के बाद दम्पति को जेल भेज दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/दीपक